: एनएच 33 चौका में ट्रक की चपेट में आने से शिशु मंदिर खूंटी के शिक्षक की मौत
मानगो चौक पर है ससुराल
मामले में मृतका की मां मंजू देवी ने आरोपी सुनील चौधरी, सुधा चौधरी, सुशील चौधरी और अनिल चौधरी को बनाया है. घटना 10 मार्च 2022 की है. घटना के बारे में मानगो पुलिस का कहना है कि ससुरालवालों के खिलाफ एकमत होकर दहेज के लिये हत्या करने और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज किया गया है. मायका पक्ष का आरोप है कि ससुरालवाले शादी के बाद से ही महिला को दहेज के लिये शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम करते थे.बीमार होने पर नहीं करवाते थे इलाज
मायका पक्ष का आरोप है कि बीमार होने के बाद भी ससुराल वाले बहू का इलाज नहीं करवाते थे. वे दवाई तक के लिये तरस जाती थी. 10 मार्च की घटना भी कुछ इसी तरह की हुई थी. ठीक से उसका इलाज नहीं कराये जाने के कारण महिला ने दम तोड़ दिया था. पुलिस का कहना है कि मामला 21 मार्च को ही थाने तक पहुंचा है. इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है. इसे भी पढ़ें : 231">https://lagatar.in/350-crore-loss-due-non-tendering-231-mining-lease-government-should-tell-who-is-responsible-saryu/">231खनन पट्टा का टेंडर नहीं होने से 350 करोड़ का नुकसान, सरकार बताए जिम्मेवार कौन : सरयू राय [wpse_comments_template]

Leave a Comment