: पारडीह मेन रोड पर बाइक सवार युवक को कुचला, मौत
पारडीह एनएच 33 पर घटी थी घटना
रंगदारी मांगने और मारपीट करने की घटना 12 अप्रैल की रात के 10 बजे घटी थी. घटना के समय हरेंद्र यादव बड़ी गाड़ी लेकर जा रहे थे. इस बीच ही सभी आरोपियों ने उन्हें रोक लिया था. रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर सभी ने मिलकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इसके बाद हरेंद्र को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-even-after-15-hours-in-mango-firing-the-jewelers-owner-did-not-file-a-written-complaint-in-the-police-station/">जमशेदपुर: मानगो फायरिंग में 15 घंटे बाद भी ज्वेलर्स मालिक ने थाने में नहीं की लिखित शिकायत [wpdiscuz-feedback id="udzpfitqcb" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment