Jamshedpur : मानगो पुलिस ने रंगदारी मांगने और एकमत होकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का एक मामला थाने में दर्ज किया है. यह मामला उत्तर प्रदेश जिला बाबिया, ब्राम्हण टोला के रहने वाले हरेंद्र यादव के बयान पर दर्ज किया है. मामले में आरोपी बजरंग दल के सतीश गुप्ता, हलधर त्रिवेदी, पीयूष मिश्र, वाहन मालिक और एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पारडीह मेन रोड पर बाइक सवार युवक को कुचला, मौत
पारडीह एनएच 33 पर घटी थी घटना
रंगदारी मांगने और मारपीट करने की घटना 12 अप्रैल की रात के 10 बजे घटी थी. घटना के समय हरेंद्र यादव बड़ी गाड़ी लेकर जा रहे थे. इस बीच ही सभी आरोपियों ने उन्हें रोक लिया था. रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर सभी ने मिलकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इसके बाद हरेंद्र को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो फायरिंग में 15 घंटे बाद भी ज्वेलर्स मालिक ने थाने में नहीं की लिखित शिकायत