Search

जमशेदपुर: एमजीएम थाने में गला दबाकर हत्या करने का केस, पति गिरफ्तार

Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा में फंदे पर लटका महिला की लाश बरामदगी में पुलिस ने आरोपी पति केदार गोराई और उसकी सास पार्वती देवी के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने का मामला दर्ज किया है. घटना के बाद पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति केदार गोराई को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरी ओर शव को पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें : हथियारबंद">https://lagatar.in/armed-criminals-threaten-to-stop-construction-work-workers-mobiles-looted/">हथियारबंद

अपराधियों ने निर्माण कार्य बंद करने की दी धमकी, मजदूरों के लूटे मोबाइल

शुक्रवार दिन के 3 बजे की है घटना

घटना शुक्रवार को दिन के 3 बजे की है. मायका पक्ष के लोगों को दिन के 3.15 बजे घटना की जानकारी दी गयी कि केदार की मामूनी गोराई ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद जब वे मायका पक्ष के लोग कपाली से तुरियाबेड़ा पहुंचे तब पड़ोस के लोगों ने बताया कि पति और सास ने गला दबाकर और पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटका दिया है. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

शराब पीकर आया था घर पर

घटना के बारे में मामूनी गोराई की मां पार्वती गोराई ने बताया कि आरोपी केदार गोराई रोजाना शराब पीकर घर पर आता था और बेटी के साथ मारपीट करता था. शुक्रवार को भी वह काम पर नहीं गया था और शराब पीकर घर पर आ गया. पत्नी से झगड़ा होने के बाद सास के साथ मिलकर मारपीट की और गला दबा दिया. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-a-fierce-collision-between-a-passenger-car-and-an-auto-returning-from-tilak-12-injured/">देवघर

: तिलक से लौट रही सवारी गाड़ी व ऑटो में भीषण टक्कर, 12 घायल
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp