Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र के नेहरू कॉलोनी मकान नंबर 21 पर रविवार की रात फायरिंग करने के मामले में गोलमुरी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें सीतारामडेरा के दवनगर का रवि जायसवाल और साकची काशीडीह का विकास सिंह शामिल है. घटना के बाद घटनास्थल से गोलमुरी पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया था. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी भी कर रही है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/puzzle-made-for-serial-crime-police-in-jamshedpur-police-team-is-shooting-arrows-in-the-dark/">जमशेदपुर
में सीरियल क्राइम पुलिस के लिये बनी पहेली, अंधेरे में तीर मार रही है पुलिस टीम पहचान के हैं दोनों आरोपी पुलिस का कहना है कि घटना में जिसे आरोपी बनाया गया है वे दोनों राहूल के पहचान वाले हैं. साथ में उनका उठना-बैठना है. ऐसे में राहूल के घर पर फायरिंग क्यों की गयी इसकी जांच पुलिस कर रही है. राहूल का कहना है कि तीन दिनों पहले दोनों आरोपियों के साथ विवाद हुआ था. उसे आशंका है कि दोनों ने ही योजना बनाकर राहूल के घर के बाहर फायरिंग करवायी है. घटना के संबंध में आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-golmuri-miscreants-fired-at-the-door-of-the-house-shell-recovered/">जमशेदपुर
: गोलमुरी में बदमाशों ने घर के दरवाजे पर की फायरिंग, खोखा बरामद [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : गोलमुरी में घर पर फायरिंग में दो पर नामजद और एक अज्ञात पर केस, खोखा बरामद

Leave a Comment