Search

जमशेदपुर: रेल चक्का जाम करने में जुगसलाई थाने में 200 अज्ञात पर मामला दर्ज

Jamshedpur : जुगसलाई के दुखु मार्केट के पास रेलवे लाइन पर रेल चक्का जाम करने क मामले में जुगसलाई पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यहा मामला एसआई रौशन कुमार राम के बयान पर शुक्रवार की रात 10.30 बजे दर्ज किया गया है. मामला दर्ज करने के साथ ही जुगसलाई पुलिस अग्निपथ समर्थकों की पहचान करने में भी जुट गयी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-5th-class-student-fell-from-a-tree-plucking-berries/">जमशेदपुर

: जामुन तोड़ते पेड़ से गिरा 5वीं का छात्र

दो घंटे के लिये किया गया था चक्का जाम

जुगसलाई के दुखु मार्केट के पास शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे से लेकर 9.30 बजे तक रेल चक्का जाम किया गया था. इस दौरान ट्रेन सेवा को अग्निपथ समर्थकों ने बाधित कर दिया था. इस कारण से कुल 5 ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया था. इससे रेलवे को भारी राजस्व की भी क्षति हुई है. घटना के बाद खुद डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी पहुंचे हुये थे. किसी तरह से आंदोलनकारियों को रेलवे लाइन से हटाने का काम किया गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-innocent-fallen-from-safflower-tree-in-chandil-condition-critical/">जमशेदपुर:

चांडिल में कुसुम पेड़ से गिरा मासूम, हालत नाजुक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp