: जामुन तोड़ते पेड़ से गिरा 5वीं का छात्र
दो घंटे के लिये किया गया था चक्का जाम
जुगसलाई के दुखु मार्केट के पास शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे से लेकर 9.30 बजे तक रेल चक्का जाम किया गया था. इस दौरान ट्रेन सेवा को अग्निपथ समर्थकों ने बाधित कर दिया था. इस कारण से कुल 5 ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया था. इससे रेलवे को भारी राजस्व की भी क्षति हुई है. घटना के बाद खुद डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी पहुंचे हुये थे. किसी तरह से आंदोलनकारियों को रेलवे लाइन से हटाने का काम किया गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-innocent-fallen-from-safflower-tree-in-chandil-condition-critical/">जमशेदपुर:चांडिल में कुसुम पेड़ से गिरा मासूम, हालत नाजुक [wpse_comments_template]

Leave a Comment