Search

जमशेदपुर: कैट राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया ने फुटवियर पर जीएसटी 5% ही रखने और बीआईएस मानकों में संशोधन का किया आग्रह

Jamshedpur : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फुटवियर पर जीएसटी दर 5% करने का आग्रह किया. उनहोंने कहा कि देश की लगभग 85% आबादी 1000 रुपये से कम कीमत के फुटवियर का इस्तेमाल करती है. इसलिये जीएसटी की दर में किसी भी वृद्धि की मार सीधे देश के 85% लोगों पर पड़ेगी. उन्होंने कहा कि फुटवियर पर 5% जीएसटी दर में परिवर्तन का सीधा असर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर पड़ेगा. इसे भी पढ़ें: दरभंगा:">https://lagatar.in/darbhanga-50-lakh-looted-in-broad-daylight-in-pnb-police-engaged-in-investigation/">दरभंगा:

पीएनबी में दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

85% फुटवियर निर्माताओं के लिये  बीआईएस मानकों का पालन मुश्किल 

श्री सोंथालिया ने पत्र में बताया है कि 90% फुटवियर का उत्पादन बड़े पैमाने पर छोटे एवं कुटीर उद्योग में किया जाता है. इस वजह से भारत में फुटवियर निर्माण के बड़े हिस्से पर बीआईएस मानकों का पालन करना बेहद मुश्किल काम है. कैट के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फुटवियर निर्माता है. दस हजार से अधिक निर्माण इकाइयां और लगभग 1.5 लाख फुटवियर व्यापारी 30 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं. जिनमें ज्यादातर फुटवियर बेहद सस्ते और पैरों की सुरक्षा के लिये बनाए जाते हैं. फुटवियर के 85% निर्माता बहुत छोटे पैमाने पर निर्माण करते हैं एवं बुनियादी जरूरतों से भी महरूम हैं. इसलिए उनके द्वारा सरकार द्वारा फुटवियर के लिये निर्धारित बीआईएस मानकों का पालन करना संभव नहीं होगा. इस पर सरकार को विचार करना करना चाहिए. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-7apr-rmc-number-one-in-tax-collection-jharkhands-air-is-polluted-rss-branch-will-be-there-in-every-village-country/">शाम

की न्यूज डायरी।।7APR।। झारखंड कांगेस में फिर रार। मालिक कोई भी खदान होगा केंद्र का – SC। टैक्स कलेक्शन में RMC नंबर एक। झारखंड की हवा हुई प्रदूषित। खादी बोर्ड पर कर्मियों की कुंडली। अप्रैल-जुलाई तक 40 लाख शादियां। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpdiscuz-feedback id="9thyzeorz7" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp