Search

जमशेदपुर : पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना सीबीसी गोलमुरी

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसबीसी गोलमुरी और मुखी समाज जमशेदपुर के बीच खेला गया. फाइनल मैच में सावरकर बॉयज क्लब (सीबीसी) गोलमुरी ने तीन गोल किए जबकि मुखी समाज ने मात्र एक गोल किया. इस प्रकार सावरकर बॉयज क्लब गोलमुरी ने 3-1 से फाइनल मुकाबला जित लिया और टूर्नामेंट का विजेता बना. वहीं मुखी समाज उपविजेता बना जबकि सेकंड रनर अप मनीफिट टीम रही. विजयी टीम को 31 हजार रुपए, द्वितीय विजेता को 21 हजार और तृतीय विजेता 10 हजार की इनामी राशि प्रदान की गई. बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नसीर मुखी चुने गए, बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट विकास (एसबीसी गोलमुरी), फेयर प्ले टीम बारीडीह मंडल, बेस्ट डिफेंस संदीप मुखी (मुखी समाज टीम) चुने गए. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-swadeshi-jagran-manch-came-openly-in-support-of-gurpreet-nayak/">आदित्यपुर

: गुरप्रीत नायक के समर्थन में खुलकर आया स्वदेशी जागरण मंच

विधायक ने विजयी टीम को किया सम्मानित

सभी खिलाड़ियों का मेडल और प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ अथितियों द्वारा गुब्बारा उड़ाकर किया गया. जेएफसी के मुख्य अधिकारी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. खेल शुरू होने से पहले विधायक सरयू रय ने खिलाड़ियों को खेल भावना कायम रखने का आग्रह करते हुए उत्साहवर्धन किया. समापन समारोह में विधायक सरयू राय ने विजयी टीम को सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से बागेश्वर बालाजी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर रोचक जायसवाल, भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, आशुतोष राय, मंजू सिंह, अमित शर्मा, विजय राव प्रकाश कोया, सुधीर सिंह, विकास गुप्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp