: गुरप्रीत नायक के समर्थन में खुलकर आया स्वदेशी जागरण मंच
जमशेदपुर : पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना सीबीसी गोलमुरी

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसबीसी गोलमुरी और मुखी समाज जमशेदपुर के बीच खेला गया. फाइनल मैच में सावरकर बॉयज क्लब (सीबीसी) गोलमुरी ने तीन गोल किए जबकि मुखी समाज ने मात्र एक गोल किया. इस प्रकार सावरकर बॉयज क्लब गोलमुरी ने 3-1 से फाइनल मुकाबला जित लिया और टूर्नामेंट का विजेता बना. वहीं मुखी समाज उपविजेता बना जबकि सेकंड रनर अप मनीफिट टीम रही. विजयी टीम को 31 हजार रुपए, द्वितीय विजेता को 21 हजार और तृतीय विजेता 10 हजार की इनामी राशि प्रदान की गई. बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नसीर मुखी चुने गए, बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट विकास (एसबीसी गोलमुरी), फेयर प्ले टीम बारीडीह मंडल, बेस्ट डिफेंस संदीप मुखी (मुखी समाज टीम) चुने गए. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-swadeshi-jagran-manch-came-openly-in-support-of-gurpreet-nayak/">आदित्यपुर
: गुरप्रीत नायक के समर्थन में खुलकर आया स्वदेशी जागरण मंच
: गुरप्रीत नायक के समर्थन में खुलकर आया स्वदेशी जागरण मंच
Leave a Comment