Search

जमशेदपुर : हेमकुंड पब्लिक स्कूल में चंद्रयान 3 की सफलता पर मनाया गया जश्न

Jamshedpur (Rishabh Rahul) : गोलमुरी स्थित हेमकुंड पब्लिक स्कूल में चंद्रयान 3 की सफलता पर विद्यार्थियों ने केक काट कर जश्न मनाया. हेमकुंड स्कूल के निदेशक पारस नाथ मिश्रा ने हर कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ मिल कर केक काटा और अपने हाथों से बच्चों को केक खिलाया. पारस नाथ ने कहा कि इसरो के विज्ञानिकों ने अपनी मेहनत से हर भारतीय का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. चंद्रयान 3 की सफलता ने एक इतिहास रच दिया है. चांद पर तिरंगा लहराना हम हिन्दुस्तानी के लिए अद्भुत और अद्वित्य पल है. मौके पर स्कूल के सभी विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-women-congratulate-scientists-on-the-success-of-chandrayaan-3/">किरीबुरू

: चंद्रयान-3 की कामयाबी पर महिलाओं ने वैज्ञानिकों को दी बधाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp