Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा स्थित ब्रह्मर्षि भवन में 30 मार्च को स्वामी सहजानंद सरस्वती की 136वीं जयंती मनाई जाएगी. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. ब्रह्मर्षि विकास मंच के अध्यक्ष विकास सिंह ने केंद्र सरकार से स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की. वह शुक्रवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती कल्याण संस्थान की ओर से कदमा ब्रह्मर्षि भवन में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि विचार थे. वह किसान आंदोलन के प्रणेता थे. उनकी विचारधारा को समाज जन-जन तक पहुंचाएगा.
उन्होंने कहा कि जयंती समारोह में चतरा के सांसद कालीचरण सिंह, भाजपा नेता अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो समेत समाज के प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया गया है. दो भोजपुरी गायक गोलू मुंडा व निशा पांडे अपने गीतों से लोगों का मनोरंजन करेंगे. प्रेसवार्ता में दीपू सिंह, राजकिशोर सिंह, जय कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन कानून व्यवस्था सुधारें या पद से इस्तीफा दें : सुदेश महतो