Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi): भाजपा
बागबेड़ा मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष व
बागबेड़ा कालोनी मध्य पंचायत की पूर्व मुखिया प्रतिमा मुंडा और
बागबेड़ा कॉलोनी की पूर्व मुखिया
महामुनी हेंब्रम पर सर्टिफिकेट केस हुआ
है. यह सर्टिफिकेट केस पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मुख्य सचिव के आदेश पर कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो द्वारा किया गया
है. पूर्व मुखिया प्रतिमा मुंडा पर तीन लाख 44 हजार 310 रुपए की वसूली का सर्टिफिकेट केस हुआ
है. जबकि,
महामुनी हेंब्रम पर 2 लाख 35 हजार 886 रुपए की वसूली का सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया
है. अब जिला प्रशासन इन दोनों से रकम की वसूली करेगा.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-villagers-are-being-made-aware-by-giving-information-about-the-law-in-the-slum-area/">सरायकेला
: स्लम क्षेत्र में कानून की जानकारी देकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरुक सरकारी हैंड पंप के पाइप और अन्य सामग्री बेचने का है आरोप
इन दोनों पूर्व मुखिया पर आरोप है कि इन्होंने
बागबेड़ा कॉलोनी में अपने-अपने इलाके में लगे सरकारी हैंड पंप के पाइप और अन्य सामग्री को बेच दिया और विभाग को इसका पैसा नहीं
दिया. जबकि, इन्हें पाइप बेचने का अधिकार नहीं
था. इस मामले की शिकायत
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के संयोजक और कांग्रेस आरटीआई सेल कोल्हान के चेयरमैन विनय सिंह ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से की
थी. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी मध्य पंचायत की पूर्व मुखिया प्रतिमा मुंडा और
बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत की पूर्व मुखिया
बहामुनी हेंब्रम पर आरोप लगाए गए
थे. जांच में दोनों पर आरोप सही साबित
हुए. इसके बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव ने दोनों से रुपयों की वसूली का आदेश जारी किया और वसूली नहीं होने पर सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-regional-director-of-jiada-will-inaugurate-kp-auditorium-in-singhbhum-chamber-building-on-14th/">जमशेदपुर
: सिंहभूम चेंबर भवन में केपी सभागार का 14 को जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक करेंगे उद्घाटन हाईकोर्ट में दायर की गई थी जनहित याचिका
आरटीआई कार्यकर्ता विनय सिंह ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की
थी. इन दोनों पूर्व मुखिया के ऊपर अन्य मामलों में भी जांच चल रही
है. बागबेड़ा कॉलोनी क्षेत्र के 1140 घरों की जनता को शुद्ध पेयजल दिलाने के नाम पर वसूली करने और मोटर रिपेयरिंग के नाम पर लाखों रुपए का गबन का भी आरोप इन पर
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment