Search

जमशेदपुर : सीजीपीसी के मेगा स्वास्थ्य जांच सह रक्तदान शिविर में उमड़ी संगत, 117 यूनिट रक्त संग्रह

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) द्वारा रविवार को मेगा स्वास्थ्य जांच सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का लाभ जमशेदपुर के संगत ने खुले मन से उठाया. सीजीपीसी कार्यालय में आयोजित शिविर में 106 लोगों का नेत्र जांच, 78 लोगों का रक्त जांच किया गया वहीं 117 लोगों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और कोल्हान के रिटायर्ड पूर्व आयुक्त विजय सिंह ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया. सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने सर्वप्रथम रक्तदान कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. उनके बाद सीजीपीसी के अन्य सदस्यों ने भी रक्तदान किया. रक्तदान करने आये लोगों को सम्मानित किया गया. रक्तदान शिविर सिख इतिहास के महान शहीद भाई मनी सिंह की शहादत को समर्पित किया गया. इसे भी पढ़ेंमनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-unveiling-of-babasaheb-bhimrao-ambedkars-statue-in-anandpur/">मनोहरपुर

: आनंदपुर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का अनावरण

रक्तदान सबसे बड़ा दान - भगवान सिंह

[caption id="attachment_715882" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/JSR-Raktadan-Shivir-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> स्वास्थ्य जांच शिविर में जांच कराते लोग,[/caption] इस अवसर पर भगवान सिंह ने कहा कि किसी भी जरूरतमंद की जान बचाने वाला सबसे बड़ा दान है रक्तदान. इस मेगा हेल्थ कैंप से उन्हें काफी मार्गदर्शन मिला है और वे इस तरह के और लोकोपकारी कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं. कमिटी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह का कह कि सिख समाज के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी रक्तदान में भाग लेकर उत्साह दिखाते हुए शिविर को सफल बनाने में जा उत्साह दिखाया है उनका वे तहे दिल से धन्यवाद करते हैं. शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. निशा चौधरी, डॉ. स्तुति केडिया, डॉ. मीनल खिरिया सुगन्धि, डॉ. सौरव बनर्जी एवं डॉ. रोहित कुमार झा ने लोगों के स्वास्थ्य जांच की. जबकि रक्त जांच के लिए मौसमी सवाई टीम के साथ मुस्तैद थीं. राघव कुमार के नेतृत्व में एमजीएम अस्पताल की मेडिकल टीम आयी थी. सरदार भगवान सिंह ने सभी डॉक्टरों को सम्मानित तथा स्वास्थ्य जांच और रक्तदान के लिए आये लोगों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया. इसे भी पढ़ेंनावाडीह">https://lagatar.in/nawadih-ccl-worker-died-during-treatment-son-got-appointment-letter/">नावाडीह

: इलाज के दौरान सीसीएल कर्मी की मौत, बेटे को मिला नियुक्ति पत्र

हेल्थ कैंप को सफल बनाने में इनका रहा योगदान

[caption id="attachment_715883" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/JSR-Raktadan-Shivir.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> रक्तदाता का मनोबल बढ़ाते सीजीपीसी के सदस्य.[/caption] मेगा हेल्थ कैंप को सफल बनाने में संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह-गुरचरण सिंह बिल्ला, अकाली दल के सुखदेव सिंह, रविंदर सिंह, रविंदरपाल सिंह, अमृतपाल सिंह, हरजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, हरजिंदर सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, मुख्य सलाहकार सुजीत सिंह खुशीपुर, परविंदर सिंह सोहल, कुलविंदर सिंह पन्नू, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, जगजीत सिंह गांधी, रविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, सुंदरनगर हरिशरण सिंह, कुलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह बघे, अमरजीत सिंह गांधी, अजब सिंह, महेंद्रपाल सिंह, बलदेव सिंह, अमरीक सिंह, इकबाल सिंह, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, हरदीप सिंह दीपी, दमनप्रीत सिंह, अमरिक सिंह, सुखवंत सिंह सुखु, जसवंत सिंह जस्सू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, महासचिव सुखवंत कौर, बलविंदर कौर, आशा कौर, जसवीर कौर, परविंदर कौर, स्वर्ण कौर, बलजीत कौर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. भगवान सिंह ने सभी डॉक्टरों को सम्मानित तथा स्वास्थ्य जांच और रक्तदान के लिए आये लोगों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp