जमशेदपुर : नरवा पहाड़ में चैती दुर्गापूजा की धूम, पंडाल का पट खुला

Jadugora : जादूगोड़ा के नरवा पहाड़ स्थित मुर्गाघुटू में चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से हो रही है. गुरुवार की शाम पंडाल का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन ने फीता कटकर पंडाल का उद्घाटन किया. पंडाल का पट खुलने के साथ ही मां दुर्गा के जयकारे से नरवा पहाड़ गूंज उठा. आयोजन समिति के निताई चांद ने कहा कि शुक्रवार को सप्तमी पूजा होगी. सुबह 9 बजे कलश यात्रा के साथ घट की स्थापना की जाएगी. 5 अप्रैल को अष्टमी पूजा, सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 12 बजे तक होगी. इस दौरान पुष्पांजलि भी होगी. 6 अप्रैल को नवमी पूजा के दिन महावीरी झंडा जुलूस निकलेगा. शाम पांच बजे कुंवारी पूजा के बाद संध्या 6 बजे खिचड़ी भोग वितरण किया जाएगा. रात आठ बजे से आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया है.
Leave a Comment