Search

जमशेदपुर : चैंबर अध्यक्ष ने रेलमंत्री से की यात्री ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने की मांग

Jamshedpur : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने यात्री ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि पहले से ही उन्हें रियायत देने की सुविधा दी गयी थी, लेकिन इधर उन्हें इस तरह की सुविधा नहीं इससे उन्हें परेशानी हो रही है. स्टेशन के टिकट काउंटर पर जाने पर उन्हें पता चलता है कि सुविधा वापस ले ली गयी है. इसे भी पढ़ें: चारा">https://lagatar.in/no-scam-other-than-fodder-scam-tejashwis-question-agitated-over-the-punishment-of-his-father/">चारा

घोटाले के अलावा कोई स्कैम नहीं हुआ? पिता को सजा पर भड़के तेजस्वी का सवाल

अब सामान्य हो रही है स्थिति

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका के बताया की कोविड के कारण पिछले दो साल से रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियाते बंद है. अब तो स्तिथि सामान्य हो गयी है. सरकार को पुनः पूर्व की भांति वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देनी चाहिये. उन्होंने आम जनता के हित में जल्द वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायत देने की सुविधा बहाल करने की मांग की. इसे भी पढ़ें: LAGATAR">https://lagatar.in/district-magistrate-also-admitted-that-lalu-was-violating-the-jail-manual-three-magistrates-posted/">LAGATAR

IMPACT: डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने भी माना लालू कर रहे जेल मैनुअल का उल्लंघन, तीन दंडाधिकारी तैनात
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp