: टेल्को रिक्रेएशन क्लब में मुफ्त योग शिविर 19 से 21 मई तक
सुबह 6 से 8 बजे तक होगा खेलों का आयोजन
[caption id="attachment_634739" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> समर कैंप में शामिल बच्चे.[/caption] गुप्ता ने बताया कि समर कैंप के दौरान खेलों का आयोजन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक सोमवार से शनिवार तक होगा रविवार को छुट्टी रहेगी. वहीं वाटर स्पोर्ट्स के लिए अलग-अलग स्लॉट बनाए गए हैं. बैडमिंटन के लिए शाम के समय में बच्चों को बुलाया जाएगा. इस संबंध में बच्चों को उनके स्लॉट के संबंध में जानकारी दी गई. गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष शहरवासियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है. जिसको देखते हुए समर कैंप में निबंधन के लिए डेट बढ़ाकर 13 मई किया गया है. चाणक्य चौधरी ने कहा कि टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग की यह पहल बहुत अच्छी है. लोगों का भी सहयोग मिल रहा है. यह समर कैम्प बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा. इस बार जेआरडी स्पोर्ट्स के अलावा अन्य स्थानों पर भी खेलों का आयोजन किया जाएगा. [wpse_comments_template]