Jamshedpur : मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में कोल्हान में आंशिक आंधी एवं वर्षा का अनुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया है. ऐसी स्थिति नॉर्थ इस्ट मध्य प्रदेश से मेघालय, छतीसगढ़, पश्चिम बंगाल और झारखंड में बने सायक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हुई है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. बीते 28 अप्रैल के बाद से मौसम में तेजी से परिवर्तन हुआ है. 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा गर्मी थी. तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 29 अप्रैल के बाद से तापमान में गिरावट का दौर आज तक जारी है. 29 अप्रैल को 44.1 डिग्री सेल्सियस, 30 अप्रैल को 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. एक मई को झमाझम वर्षा से तापमान 2 डिग्री सेल्सियस गिर कर 37.1 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री कम था. 2 मई को 017.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. इसके कारण तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस घट गया. तीन मई को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने के कारण तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस गिर गया. हालांकि 4 मई को तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. लेकिन वह सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम था.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के नए ओएसडी बने डॉ. विष्णु सिन्हा
30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी हवा
मौसम विभाग की मानें तो पंजाब एवं मणिपुर में एक ट्रफ रन करने के कारण नॉर्थ इस्ट मध्य प्रदेश, मेघालय, छतीसगढ़, पश्चिम बंगाल तथा झारखंड में सायक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति उत्पन्न हुई है. इसके कारण झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में आंशिक वर्षा का दौर जारी है. गुरुवार को राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भाग में कुछ स्थानों पर आंशिक वर्षा का अनुमान है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. यही स्थिति 6 मई को रहेगी. इसके कारण झारखंड के दक्षिण-पूर्वी हिस्से के अलावे उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों हल्के एवं मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.