Search

जमशेदपुर: 7 से 12 अप्रैल तक नो इंट्री के समय में परिवर्तन

Jamshedpur : चैती छठ एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर पर गुरुवार 7 अप्रैल 2022 से 11 अप्रैल 2022 तक शहर की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है. जिला उपायुक्त, एसएसपी जमशेदपुर और डीएसपी ट्रैफिक द्वारा जारी संयुक्त आदेश के अनुसार गुरुवार को दिन के 3:00 बजे से रात्रि 11 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का (सिटी बसों को छोड़कर) परिचालन शहर में पूर्णतया वर्जित रहेगा. इसी तरह 8 अप्रैल दिन शुक्रवार को प्रातः 3:00 बजे से पूर्वाहन 11:00 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का सिटी बसों को छोड़कर परिचालन पूर्णत: वर्जित रहेगा. 9 अप्रैल शनिवार को सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन अन्य दिनों की तरह सामान्य रहेगा. इसे भी पढ़ें: टैक्स">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-number-one-in-tax-collection-case-1-80-lakh-house-owners-deposited-59-crore-holding-tax/">टैक्स

कलेक्शन मामले में रांची नगर निगम नंबर वन, 1.80 लाख घर मालिकों ने 59 करोड़ होल्डिंग टैक्स जमा कराया

10 व 11 अप्रैल के लिये सभी वाहनों का मार्ग निर्धारित

10 अप्रैल 2022 को दिन के एक बजे अपराह्न से रात्रि 11 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन शहर में पूर्णतया वर्जित रहेगा. वहीं 11 अप्रैल को दिन के 12:00 से 12 अप्रैल के प्रातः 8:00 बजे तक सभी प्रकार के चार पहिया, बस एवं भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतया वर्जित रहेगा. 11 अप्रैल 2022 को अपराहन 12:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक तीन पहिया वाहनों का परिचालन शहर के गोलमुरी चौक, आरडी टाटा गोलचक्कर, सागर होटल, 9 नंबर टैक्सी स्टैंड, बसंत टॉकीज, मिनी बस स्टैंड, साकची गोलचक्कर, बंगाल क्लब, किताब लाइन, पुराना कोर्ट मोड एवं स्वर्णरेखा घाट मानगो में पूर्णतया बंद रहेगा. इसकी सूचना सभी थाना प्रभारियों को दे दी गई है. इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-strong-remarks-by-the-chief-justice-on-the-deputy-speaker-did-not-perform-the-responsibility-properly-your-decision-is-wrong-verdict-reserved/">पाकिस्तान

: चीफ जस्टिस की डिप्टी स्पीकर पर तल्ख टिप्पणी, ठीक से जिम्मेदारी नहीं निभाई, आपका फैसला गलत है…फैसला सुरक्षित
[wpdiscuz-feedback id="nfuv63uzig" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp