Search

जमशेदपुर : फेसबुक पर बाइक बेचने के नाम पर 85 हजार की ठगी

Jamshedpur (Ashok Kumar) : साइबर बदमाशों ने फेसबुक पर सुजुकी बाइक बेचने के नाम पर 85 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस बार ठगी के शिकार बिरसानगर जोन नंबर 4 के रहने वाले काजू कुमार हुये हैं. उनकी मोबाइल पर 20 दिसंबर को फोन आया था. गाड़ी का रेट 35 हजार रुपये बताया गया था. 22 दिसंबर को मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उसने खुद को आर्मी का अधिकारी बताते हुये अपना नाम अनिकेत मंडल बताया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-life-imprisonment-to-rajkumar-and-rupesh-in-gabbar-murder-case/">जमशेदपुर

: गब्बर हत्याकांड में राजकुमार व रुपेश को उम्रकैद

डिस्पैच के नाम पर शुरू किया ठगी करना

आरोपी ने सबसे पहले काजू कुमार से डिस्पैच के नाम पर 23,200 रुपये भेजने के लिये कहा. इसके बाद फिर 23 दिसंबर को फोन आया और कहा कि गाड़ी का इंश्योरेंस के लिये 16600 रुपये भेजना होगा. इसके बाद कुरियर के नाम पर 14,600 रुपये और 14,500 रुपये की ठगी कर ली. इस बीच कहा कि बाइक चांडिल तक पहुंच गया है. बाइक देने के लिये और 17,000 रुरपये की मांग की. साथ ही कहा कि जो रुपये ज्यादा आ गया है उसे वापस कर दिया जायेगा. 85 हजार रुपये गंवाने के बाद काजू को लग गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद उसने घटना की लिखित शिकायत साइबर थाने में 24 दिसंबर को की. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-illegal-depot-raided-in-barwadda-9-trucks-seized-with-smuggled-coal/">धनबाद

: बरवाअड्डा में अवैध डिपो पर छापा, तस्करी के कोयले के साथ 9 ट्रक जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp