: गब्बर हत्याकांड में राजकुमार व रुपेश को उम्रकैद
डिस्पैच के नाम पर शुरू किया ठगी करना
आरोपी ने सबसे पहले काजू कुमार से डिस्पैच के नाम पर 23,200 रुपये भेजने के लिये कहा. इसके बाद फिर 23 दिसंबर को फोन आया और कहा कि गाड़ी का इंश्योरेंस के लिये 16600 रुपये भेजना होगा. इसके बाद कुरियर के नाम पर 14,600 रुपये और 14,500 रुपये की ठगी कर ली. इस बीच कहा कि बाइक चांडिल तक पहुंच गया है. बाइक देने के लिये और 17,000 रुरपये की मांग की. साथ ही कहा कि जो रुपये ज्यादा आ गया है उसे वापस कर दिया जायेगा. 85 हजार रुपये गंवाने के बाद काजू को लग गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है. इसके बाद उसने घटना की लिखित शिकायत साइबर थाने में 24 दिसंबर को की. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-illegal-depot-raided-in-barwadda-9-trucks-seized-with-smuggled-coal/">धनबाद: बरवाअड्डा में अवैध डिपो पर छापा, तस्करी के कोयले के साथ 9 ट्रक जब्त [wpse_comments_template]

Leave a Comment