सर कुछ हाथ नहीं लगा है
जिम में गये थे दिलशाद
दिलशाद ने बताया कि वे 20 अगस्त की रात 8.20 बजे जिम करने के लिये पुरानी बस्ती हुसैनी लाइन में गये थे. यह जिम उनके ही मकान में किराये पर दिया गया है. इस बीच ही सभी आरोपी आये और रॉड से हमला कर दिया. हमला करने के पहले बिजली गुल कर दी गयी. इसके बाद दिलशाद के साथ-साथ उसके भजीता के साथ भी मारपीट की गयी. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-bike-rider-fell-into-the-pit-to-avoid-the-checking-operation/">जमशेदपुर: चेकिंग अभियान से बचने के चक्कर में बाइक सवार गड्ढ़े में गिरा [wpse_comments_template]

Leave a Comment