Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा 19 सितंबर को तुलसी भवन में छंदमाल्य का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में तुलसी भवन के महासचिव प्रसेनजीत तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में अदभुत परिकल्पना के साकार रुप का दर्शन होगा.उन्होंने कहा कि आज भारत पुन: अपनी सनातन गरिमा प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-brilliant-victory-of-youth-striker-team-in-police-public-friendly-match/">जगन्नाथपुर
: पुलिस-पब्लिक मैत्री मैच में युथ स्ट्राईकर टीम की शानदार जीत आधुनिकता के दौड़ हम अपनी मौलिकता को खो रहे है. अपने वेद पुराणों में छिपे बहुमुल्य ज्ञान दर्शन से अनभिज्ञ है. उन्होंने कहा कि आज पुन: काव्य जगत में भारत के प्राचीन छंदों की गरिमा को स्थापित करने के लिए छेदमाल्य का भूमिका गढ़ी गई है.उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम छंदमय है. मंच पर गद्ध में कुछ भी नही बोला जाएगा.कार्यक्रम में उद्घाटन से समापन तक सब कुछ छंद पर आधारित होगा.पांच छंदों जिसमे दोहा,चौपाई,कुंजलियों,आल्हा छंदों में प्रस्तुति दी जाएगी. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : तुलसी भवन में छंदमाल्य का आयोजन 19 सितंबर को

Leave a Comment