कोल्हान विवि के पांचवें दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण शुरू, समारोह स्थल में पहुंचने लगे गोल्ड मेडलिस्ट
अर्ध्य देने के पश्चात व्रतियों द्वारा किया गया हवन पूजन
मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भास्कर को छठ पर्व पर अर्ध्य देने के लिए एकत्र हुए थे. भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के पश्चात व्रतियों द्वारा हवन पूजन किया गया. तत्पश्चात सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाए दी. इस महापर्व की समाप्ति पर एकत्रित श्रद्धालु के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. इस दौरान बच्चों ने तालाब में डुबकी लगाई. मंदिर कमिटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चाय व पकोड़ी की व्यवस्था की गई थी. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-chaiti-chhath-concluded-with-arghya-to-the-rising-lord-bhaskar/">गिरिडीह: उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ ही चैती छठ संपन्न [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment