Search

जमशेदपुर : पंचायत भवन निर्माण के लिए आवंटित जमीन अतिक्रमण से बचाने के लिए धरना पर बैठे मुखिया

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर प्रखंड के उत्तरी करनडीह पंचायत में पंचायत भवन निर्माण के लिए आवंटित सरकारी जमीन भू-माफिया प्लॉटिंग कर बेंच रहे हैं. कई बार अवगत कराने के बाद भी अंचल, थाना एवं जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंततः सोमवार को मुखिया संघ (जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र) के बैनर तले 55 पंचायत के मुखिया धरना पर बैठे. मुखिया संघ की कार्यकारी अध्यक्ष सरस्वती टुडू ने बताया कि तीन टर्म का पंचायत चुनाव हो गया. लेकिन कई पंचायतों में अभी भी पंचायत भवन नहीं है. उत्तरी करनडीह पंचायत में भवन निर्माण के लिए सरकारी जमीन वर्ष 2021 में आवंटित की गई थी. तब से जमीन खाली थी. लेकिन वर्ष 2022 में उक्त जमीन को भू-माफिया प्लॉटिंग कर बेच रहे हैं. इसकी कई बार शिकायत की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके कारण सभी मुखिया को धरना पर बैठना पड़ा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kanhaiya-accused-of-robbing-4000-rupees-and-throwing-hot-tea/">जमशेदपुर

: कन्हैया पर ठेलावाले ने लगाया 4000 लूटने व गर्म चाय फेंकने का आरोप

एलआरडीसी ने सीओ एवं थाना को अतिक्रमण रोकने को कहा था

सरस्वती टुडू ने बताया कि मुखिया संघ की शिकायत पर भूमि सुधार उप समाहर्ता ने उत्तरी करनडीह पंचायत के लिए आवंटित जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए स्थानीय थाना एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया था. लेकिन इतने दिनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके कारण भू-माफिया का मनोबल बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय नहीं होने से पंचायत प्रतिनिधियों को काम काज में दिक्कत होती है. धरना में मुखिया संघ के अध्यक्ष पलटन मुर्म, उत्तरी करनडीह पंचायत की मुखिया सिनी सोरेन, पूर्वी किताडीह की मुखिया जोबा मार्डी समेत अन्य पंचायतों के मुखिया शामिल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-road-leading-to-bingaburu-village-deprived-of-all-round-development-will-soon-have-many-days/">जमशेदपुर

: सर्वांगीण विकास से वंचित बिंगबुरू गांव जानेवाली सड़क के जल्द बहुरेंगे दिन

दक्षिण घाघीडीह एवं हलुदबनी को अब तक नहीं मिली जमीन

जमशेदपुर प्रखंड के दक्षिण घाघीडीह एवं दक्षिण हलुदबनी पंचायत के लिए दो वर्ष पहले जमीन आवंटित की गई थी. लेकिन उक्त आवंटित भू-खंड पर विवाद उत्पन्न हो जाने के कारण निर्माण कार्य शुरु नहीं हो सका. दक्षिण घाघीडीह के लिए घाघीडीह मौजा में खाता संख्या 1075, प्लॉट संख्या 2486 एवं 2487 तथा हलुदबनी मौजा में खाता संख्या 1000, प्लॉट संख्या 3136 एवं 3137 (रकबा 0.5 एकड़) चिन्हित किया गया था. उक्त दोनों जगहों पर निर्माण के दौरान विवाद उत्पन्न हो जाने के कारण मामला ठंडे बस्ते में पड़ गया. पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद विभागीय स्तर पर समीक्षा के दौरान उपरोक्त दोनों पंचायतों का अपना भवन नहीं होने का मामला उठा. जिसके बाद जिला परिषद की ओर से जमीन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. लेकिन दोनों पंचायतों को अब तक दूसरी जमीन नहीं मिली. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-coke-plant-employees-house-stolen-family-members-are-in-puri/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील कोक प्लांट के कर्मचारी के घर चोरी, पुरी में हैं परिवार के लोग
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp