Search

Jamshedpur : नीमडीह में पटाखे से झुलसा बालक, एमजीएम अस्पताल में इलाजरत

Jamshedpur (Anand Mishra) : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमचा गांव निवासी एक बालक गुरुवार की सुबह पटाखे के बारूद से झुलस गया. आनन-फानन में परिजन उसे जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया. यहां बर्न यूनिट में किशोर का इलाज चल रहा है. बच्चे के पिता ने बताया कि बताया कि डोमचार में बीती शाम वहां शादी समारोह में आतिशबाजी हुई थी. पांच वर्षीय शिवा महतो सुबह उठकर सभी पटाखों को इकट्ठा कर उसमें आग लगा रहा था. तभी धमाका हुआ और बच्चे का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गया. उसके बाद आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-beneficiaries-upset-with-pds-shopkeeper-met-deputy-commissioner/">Jamshedpur

: पीडीएस दुकानदार से परेशान लाभुक उपायुक्त से मिले
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp