Search

जमशेदपुर : मुरली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली “वसुधैव कुटुंबकम” रैली

Jamshedpur (Anand Mishra) : मुरली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गुरुवार को "वसुधैव कुटुंबकम" आधारित एक रैली निकाली. रैली का नेतृत्व स्कूल की शिक्षिका सुशीला कुमारी ,अंजलि कुमारी तथा प्रियंका तिवारी ने की. रैली के माध्यम से स्कूल के बच्चों ने लोगों को "वसुधैव कुटुंबकम" का संदेश देते हुए के सदस्यों की तरह मिलजुल कर रहने और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के प्रति प्रेरित किया. इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाओं ने रैली में शामिल बच्चों को प्रकृति के महत्व के बारे में बताते हुए प्रकृति पूजा करने की सीख दी. इसे भी पढ़ें  : दीपिका">https://lagatar.in/deepika-pandey-sat-in-the-well-bjp-mla-raised-noise-in-every-street/">दीपिका

पांडे सिंह वेल में आकर बैठी, BJP विधायक ने गली-गली में शोर है, राहुल गांधी चोर है के नारे लगाये, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp