Search

जमशेदपुर :  चिन्मया विद्यालय की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Jamshedpur : टेल्को चिन्मया विद्यालय की 9वीं कक्षा की छात्रा अदिति मुखर्जी (14) ने शनिवार की शाम अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय उसका छोटा भाई घर पर था, लेकिन उसे भी घटना की जनकारी बाद में मिली. उसके बाद मां को फोन करके घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-from-kapali-in-mobile-robbery-from-burmines/">जमशेदपुर

: बर्मामाइंस से मोबाइल लूट में कपाली से दो गिरफ्तार

पिता हैं टाटा मोटर्स के कर्मचारी

अदिति के पिता गौरांगो मुखर्जी टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मचारी हैं. घटना के समय वे ड्यूटी पर गये हुए थे. इधर अदिति की मां घर के बाहर सामान लाने के लिये गयी हुई थी. घटना के पहले अदिति ने घर में शाम को दीया-बत्ती के साथ पूजा-अचर्ना की थी. इसके बाद वह कमरे में बैठी हुई थी. इस बीच उसने कब और कैसे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इसकी जानकारी छोटे भाई को भी नहीं मिली थी. घटना के संबंध में परिवार के लोग कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. पुलिस ने घटना के बाद एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें:क्रिकेट">https://lagatar.in/lata-didi-was-a-big-fan-of-cricket-helped-the-team-that-won-the-1983-world-cup/">क्रिकेट

की बहुत बड़ी फैन थीं ‘लता दीदी’, 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की मदद की थी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp