Jadugora : जादूगोड़ा के नरवा पहाड़ स्थित बाघमारा वैष्णव भवन में अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी समिति सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में अगले तीन साल के ल ए नई कमेटी का चुनाव हुआ. चित्तरंजन दास को सर्वसम्मति से दोबारा अध्यक्ष चुना गया. जबकि फकीर चंद्र दास महासचिव बनाए गए. केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी बहरागोंडा के रवींद्रनाथ दास को दी गई. इसी तरह सहसचिव नन्द लाल दास, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार दास व शकर दास, संगठन सचिव रवीद्र नाथ दास, मुख्य संयोजक नेपाल दास व अमर कुमार दास तथा प्रवक्ता विष्णु दास बनाए गए. इस मौके पर अध्यक्ष चित्तरंजन दास ने कहा कि समाज को आर्थिक व समाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ना उनकी प्राथमिकता होगी. गरीब परिवारों की बेटियों का सामूहिक विवाह, बुजुर्गों को पूरी धाम कर दर्शन कराना भी प्राथमिकता में शामिल है. सम्मेलन में रवीन्द्र नाथ दास, रवि दास, अमर दास, रेखा रानी दास, जोसना दास, नेपाल दास, नन्दलाल दास, आशीष दास, रणजीत दास, हराधन दास, कवि कांतो दास, लखन दास, विश्वजीत दास, गोपी नाथ दास, तपन दास, सुब्रतो दास, शंकर दास, जयदेव दास, प्रशांतो दास, विष्णु दास, समीर दास,आनंद दास आदि ने भाग लिया. यह भी पढ़ें : पहली">https://lagatar.in/first-asian-para-throw-ball-championship-jharkhand-players-won-bronze-medal-for-india/">पहली
एशियाई पारा थ्रो बॉल चैंपियनशिप : झारखंड के खिलाड़ियों ने भारत के लिए जीता कांस्य पदक
जमशेदपुर : वैष्णव बैरागी समिति का फिर अध्यक्ष चुने गए चित्तरंजन दास

Leave a Comment