टाटा स्टीलकर्मी के घर दीवार फांदकर घुसे चोर, कर ली दो लाख की चोरी
संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति से बनायी है पहचान
छोटराय मुर्मू की पहचान संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के नाम पर बनी है. एक दशक पहले समिति के बैनर तले आंदोलन किया गया था. इसके बाद ही घाघीडीह व अन्य गांवों में जलापूर्ति के लिये रास्ता साफ हुआ है. इसके अलावा बस्ती में टैंकर से पानी का वितरण करने या अन्य समस्याओं को लेकर छोटराय मुर्मू ने बैनर तले कई बार आंदोलन किया. इस कार्य में आंदोलनकारी कृष्णा पात्रो की भी बराबर की भागीदारी रही है. छोटराय का समर्थन कृष्णा भी कर रहे हैं. छोटराय का कहना है कि पंचायत क्षेत्र में जो भी विकास कार्य कराने की जरूरत है उसका समय रहते समाधान करेंगे. इसके लिये सिर्फ एक मौका पंचायत के लोगों से मांग रहे हैं. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-a-village-where-no-one-wants-to-get-married-there-is-trouble-in-bringing-the-procession/">बोकारो: एक ऐसा गांव जहां कोई नहीं करना चाहता शादी, बारात लाने में होती है परेशानी [wpse_comments_template]

Leave a Comment