जमशेदपुर: स्वास्थ्य की माता वेलेंकनी को ईसाई समुदाय ने किया याद

Jamshedpur : रोमन कैथोलिक ईसाई समुदाय अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए माता वेलेंकनी को याद कर रहा है. इसी को लेकर नौ दिनों का नवीना रोमन कैथोलिक गिरिजाघरों में शुरू हुआ है. गोलमुरी महा गिरिजाघर, टेल्को लुपिता चर्च, लोयोला समेत सभी चर्च में रविवार को ईसाई समुदाय के लोग जुटे और माता वेलेंकनी से स्वास्थ्य लाभ की कामना की. आपको बता दें कि वेलेंकनी माता मरियम का दूसरा रूप है. चेन्नई में माता वेलेंकनी का बहुत मुख्य गिरिजाघर है.
Leave a Comment