Search

जमशेदपुर : सिनेमैजिक्स झारखंड के प्रतिभाओं को प्रदान करेगा राष्ट्रीय मंच

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जमशेदपुर का पहला ओटीटी प्लेटफार्म बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा. इसकी तैयारी कि जा चुकी है. उक्त जानकारी सिनेमैजिक्स के निर्माता राजीव सिंह, विकास विपल्व और अनिमेष ने संयुक्त रुप से दी. उन्होंने बताया कि सिनेमैजिक्स के पिछले 6 माह से परीक्षण पर चलाया जा रहा है. अब बहुत जल्द इसको विधिवत्त लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सिनेमैजिक्स का उद्देश्य झारखंड के प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर अवसर प्रदान करना है. सिनेमैजिक्स स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने का साथ ही उन्हें ऐसे सिस्टम से जोड़ेगा ताकि उन्हें प्रसिद्धि के साथ आर्थिक लाभ भी हो. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-formation-of-durga-puja-committee-and-steering-committee-in-kerukocha/">चाकुलिया

: केरुकोचा में दुर्गा पूजा कमेटी व संचालन समिति का गठन
उन्होंने बताया कि सिनेमैजिक्स की बिहार, ओडीशा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में विस्तार की योजना है. वर्तमान में सिनेमैजिक्स पर ज्यादा मात्रा में शिक्षा, समाज, कला एवं संस्कृति, अपराध, वेबसिरीज उपलब्ध होगा. उन्होंने स्थानीय लेखकों, निर्देशकों, लघु फिल्म निर्माताओं से सिनेमैजिक्स से जुड़ने का आग्रह किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp