alt="" width="720" height="857" /> विजयी प्रतिभागियों के साथ एमएनपीएस की प्राचार्य एवं अन्य.[/caption] इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-villagers-demonstrated-at-jalla-mor-for-road-construction/">पटमदा
: सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जाल्ला मोड़ पर किया प्रदर्शन
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
चैंपियनशिप के लिए जूनियर व सीनियर बालक-बालिकाओं के लिए बटरफ्लाई, फ्रीस्टाइल, बैक स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्द्धा में अलग-अलग स्कूल विजयी हुए. लेकिन लोयोला स्कूल इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन बना. इस अवसर पर आशीष कुमार हेड स्पोर्ट्स, टाटा स्टील ने प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए. स्वागत भाषण शिक्षिका सुमिता मुखर्जी ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की छात्रा एकुरा समरीन ने दी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में टाटा स्टील और स्थानीय आईसीएसई स्कूलों के तकनीकी अधिकारियों, शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया. ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. [caption id="attachment_401933" align="aligncenter" width="718"]alt="" width="718" height="843" /> विजयी प्रतिभागियों के साथ एमएनपीएस की प्राचार्य एवं अन्य.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-five-new-corona-patients-found-in-the-city-10-recovered/">जमशेदपुर
: शहर में कोरोना के पांच नए मरीज मिले, 10 हुए स्वस्थ

Leave a Comment