Search

जमशेदपुर : जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीआईएससीई क्षेत्रीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता आयोजित

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीआईएससीई क्षेत्रीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अत्रेयी सान्याल, उपाध्यक्ष, एचआरएम, टाटा स्टील ने किया. इस मौके पर अत्रेयी सान्याल ने खेलों में भागीदारी के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया. इस प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड के 24 स्कूलों के लगभग 114 प्रतिभागियों ने भाग लिया. [caption id="attachment_401932" align="aligncenter" width="720"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/JSR-JRD-1.jpg"

alt="" width="720" height="857" /> विजयी प्रतिभागियों के साथ एमएनपीएस की प्राचार्य एवं अन्य.[/caption] इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-villagers-demonstrated-at-jalla-mor-for-road-construction/">पटमदा

: सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जाल्ला मोड़ पर किया प्रदर्शन

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

चैंपियनशिप के लिए जूनियर व सीनियर बालक-बालिकाओं के लिए बटरफ्लाई, फ्रीस्टाइल, बैक स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्द्धा में अलग-अलग स्कूल विजयी हुए. लेकिन लोयोला स्कूल इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन बना. इस अवसर पर आशीष कुमार हेड स्पोर्ट्स, टाटा स्टील ने प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए. स्वागत भाषण शिक्षिका सुमिता मुखर्जी ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की छात्रा एकुरा समरीन ने दी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में टाटा स्टील और स्थानीय आईसीएसई स्कूलों के तकनीकी अधिकारियों, शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया. ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. [caption id="attachment_401933" align="aligncenter" width="718"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/JSR-JRD-2.jpg"

alt="" width="718" height="843" /> विजयी प्रतिभागियों के साथ एमएनपीएस की प्राचार्य एवं अन्य.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-five-new-corona-patients-found-in-the-city-10-recovered/">जमशेदपुर

: शहर में कोरोना के पांच नए मरीज मिले, 10 हुए स्वस्थ

इस अवसर पर ये लोग हुए शामिल

इस अवसर पर लोयोला स्कूल के प्राचार्य फादर पीयूष फर्नांडिस, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट के प्राचार्य सीनियर रश्मिता, राजेंद्र विद्यालय की प्रिंसिपल राखी बनर्जी, दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल स्वर्णा मिश्रा, वीपी एचआरएम कार्यालय टाटा स्टील, स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य, वीएस राणा, डॉ. डीपी शुक्ला, आरपी त्यागी, एसएस मिश्रा और कई अन्य लोगों ने इस अवसर पर शिरकत की. आशीष कुमार, हेड स्पोर्ट्स, टाटा स्टील, जेआरडी के फिरोज खान और स्थानीय और बाहरी स्कूलों के संकाय सदस्य भी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp