: शाकंभरी माता का नौवां वार्षिक महोत्सव 6 जनवरी को
जनता का 60 वर्षों का इंतजार पूरा हुआ- रघुवर दास
नागरिक अभिनंदन के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जुगसलाई एवं बागबेड़ा क्षेत्र की जनता को बधाई दी. साथ ही कहा कि जिस रेलवे ओवरब्रिज के लिए विगत 60 वर्षों से लोगों को इंतजार था वह अंततः पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि इस ओवरब्रिज निर्माण के लिए जुगसलाई एवं बागबेड़ा की जनता और भारतीय जनता पार्टी ने लगातार संघर्ष किया. इसका श्रेय उन्होंने क्षेत्र की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया. कहा कि जनता की समस्या और उनके दर्द को महसूस करते हुए तत्कालीन भाजपा जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह एवं ब्रह्मदेव नारायण शर्मा के नेतृत्व में इसके लिए बड़ा आंदोलन किया गया था. जिसमें एक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में वे खुद भागीदार बने थे. जब जनता के आशीर्वाद से झारखंड की सेवा करने का अवसर मिला तो मैंने भी एक जिम्मेदार सरकार और जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी को समझते हुए जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-two-villagers-of-chakdoha-and-chhotajamuna-village-injured-in-elephant-attack/">घाटशिला: हाथी के हमले में चाकदोहा एवं छोटाजमुना गांव के दो ग्रामीण घायल
हेमंत सरकार के कारण निर्माण में हुआ विलंब
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्तमान हेमंत सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में जिस गति से कार्य होना चाहिए था वो हेमंत सरकार में मंद पड़ गयी. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के प्रति जो समर्पण और ईच्छा शक्ति होनी चाहिये हेमंत सरकार में उसकी कमी है. उन्होंने कहा कि यह खुशी और बढ़ जाती जब ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पहले हो जाता. महज चार-पांच करोड़ की राशि के लिए 2 साल विलंब किया गया. ज्ञातव्य हो कि 6 नवंबर 2018 को करीब 29 करोड़ की लागत से बनने वाले आरओबी का शिलान्यास किया था. जिसमें रेलवे को 11 करोड़, जबकि पथ निर्माण विभाग को 18 करोड़ रुपए खर्च करने की स्वीकृति मिली थी. लागत में बढ़ोतरी होने के कारण कुछ विलंब हुआ. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-greetings-card-2023-making-competition-organized-in-primary-school-lupungdih/">जमशेदपुर: प्राथमिक विद्यालय लुपुंगडीह में ग्रीटिंग्स कार्ड 2023 बनाओ प्रतियोगिता आयोजित
जनता के साथ मेरा भी स्वप्न पूरा हुआ- सांसद
[caption id="attachment_516124" align="aligncenter" width="1280"]alt="" width="1280" height="853" /> नागरिक अभिनंदन में उमड़े लोग[/caption] सांसद विद्युत महतो ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर हमेशा से जुगसलाई की जनता और भाजपा कार्यकर्ता सजग रहे. कभी बालू की कमी तो कभी संवेदक के भुगतान रुकने के चलते कार्य बाधित हुआ. कहा कि यह ओवरब्रिज जुगसलाई की जनता के साथ साथ मेरा भी स्वप्न था जो आज पूरा हुआ. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु का विशेष आभार जताया. कहा कि रघुवर दास नहीं होते तो शायद यह स्वप्न पूरा नहीं हो पाता. वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि इस ओवरब्रिज का निर्माण और इसका स्वरूप प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो जी के अथक प्रयासों का प्रतिफल है. तीन पीढ़ियों के सपने को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयासों से मूर्त रूप मिला है.इस दौरान मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन ने किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-murder-or-suicide-by-slitting-the-throat-of-a-woman/">जमशेदपुर
: महिला की गला रेतकर हत्या या आत्महत्या ?
इन संगठनों ने नागरिक अभिनंदन में लिया हिस्सा
[caption id="attachment_516122" align="aligncenter" width="1280"]alt="" width="1280" height="853" /> ढोल नगाड़े के साथ हुआ रघुवर-विद्युत का नागरिक अभिनंदन[/caption] पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सांसद विद्युत वरण महतो के नागरिक अभिनंदन में स्थानीय सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जिसमें अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन, लघु उद्योग भारती, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स, जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स, स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी, गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा कमेटी, जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ, माहेश्वरी मंडल, राजस्थान शिव मंदिर, सिख नवजवान सभा, मारवाड़ी युवा मंच, राणी सती सत्संग समिति, हिन्द एकता मंच, महाकालेश्वर छठ घाट समिति, ट्रांसपोर्ट असोसिएशन, मारवाड़ी सम्मेलन जुगसलाई, दामोदर बाबा, न्यू एकता क्लब, साहू समाज, राजस्थान सेवा सदन, मारवाड़ी महिला मंच, होटल असोसिएशन, गणिनाथ सेवा संस्थान, नाई जागृति संघ, टाटानगर गौशाला, कृषि उत्पादन बाजार समिति, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन, नोनिया चौहान समाज, केवट समाज, विश्व हिंदू परिषद, जमशेदपुर खटीक समाज व अन्य। इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-devi-purana-describes-51-shaktipeeths-nine-of-which-are-established-abroad-vijay-guruji/">जमशेदपुर
: देवी पुराण में 51 शक्तिपीठों का वर्णन, जिसमें नौ विदेश में हैं स्थापित- विजय गुरूजी
नागरिक अभिनंदन में ये नेता थे मौजूद
भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, ब्रह्मदेव नारायण शर्मा, चंद्रशेखर मिश्रा, कुलवंत सिंह बंटी, डॉ राजीव, कल्याणी शरण, जटाशंकर पांडेय, मुरलीधर केडिया, संजीव कुमार, राकेश सिंह, संजीव सिन्हा, जितेंद्र राय, नीलू मछुआ, मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, मुचिराम बाउरी, अजीत कालिंदी, बिनानंद सिरका, संजय सिंह, बबुई, चंचल, त्रिदेव चट्टराज, प्रशांत पोद्दार, सुरेश शर्मा, संतोष ठाकुर, बबलू गोप, अजय सिंह, सुनील सिंह मुंडा, नागेंद्र पांडेय, प्रकाश जोशी, विमल जालान, अमर सिंह, अनमोल शर्मा, मनोज पारीक समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-put-their-problems-in-janata-darbar-of-deputy-commissioner-15-applications-came/">जमशेदपुर: उपायुक्त के जनता दरबार में लोगों ने रखी अपनी समस्याएं, 15 आवेदन आये [wpse_comments_template]

Leave a Comment