Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) द्वारा मंगलवार को 17वें अखिल भारतीय सम्मेलन के अवसर पर कोल्हान प्रमंडल में सीटू की संबद्ध यूनियनों एवं कोल्हान कमेटी के सदस्यों द्वारा झंडा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कोल्हान भर के तीनों जिलों के लगभग 40 स्थानों पर सीटू का झंडा फहराया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय सरकार की जन विरोधी, कॉरपोरेट परस्त, विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ सीटू के सदस्यों के पिछले तीन वर्षों के वीरतापूर्ण संघर्ष को याद किया गया. साथ ही राष्ट्रीय एकता, अखंडता, संप्रभुता, आत्मनिर्भरता, लोकतांत्रिक मूल्य, सामाजिक न्याय, समानता, धर्मनिरपेक्षता और कल्याणकारी नीतियां रक्षा में अपने संघर्षों को तेज करने का संकल्प लिया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज में विश्व हिंदी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
अगले तीन महीने तक दिल्ली की रैली को लेकर करेंगे प्रचार
आज यह भी घोषित किया गया कि जनता और देश को बचाने के उद्देश्य से संबंधित मांगों को लेकर 5 अप्रैल को दिल्ली में एक विशाल रैली का आयोजन होगा. उस रैली में कोल्हान से सीटू और किसान सभा के लगभग 1000 सदस्य भाग लेंगे. दिल्ली की रैली के लिए मंगलवार से प्रचार अभियान भी शुरू किया गया और घोषणा की गई कि अगले तीन महीने के प्रचार कार्यक्रम में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का भंडाफोड़ किया जाएगा. इस अवसर पर केके त्रिपाठी,संजीव श्रीवास्तव, विश्वजीत देव, विनोद कुमार राय, एन पाल, विनोद लहरी, दिनेश कुमार, अमित दास, मनोज सिंह, एचएम हीरामणि, नागराजू ,टी मुखर्जी, विक्रम कुमार, एसएन सिंह, सुब्रत विश्वास, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.