Search

Jamshedpur : जेएनएसी के सिटी मैनेजर ने छगनलाल ज्वेलर्स को कराया बंद

Jamshedpur (Sunil Pandey) : साकची बंगाल क्लब से सटे एसएनपी एरिया में स्थित छगनलाल ज्वेलर्स की दुकान को शुक्रवार की दोपहर जेएनएसी के सिटी मैनेजर अरविंद तिर्की ने बंद करवा दिया. दुकान खोलकर कारोबार किया जा रहा था. जबकि भवन मालिक को बेसमेंट खाली कराने का आदेश दिया गया है. इसके लिए उन्हें दो दिन की मोहल्लत दी गई है. बेसमेंट में पार्किंग बनानी है. लेकिन ज्वेलर्स के द्वारा वहां सोने-चांदी का शोरूम खोला गया है. दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक की ओर से बेसमेंट में बनाए गए लॉकर को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. चूंकि वहां कई लोगों के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान रखे गए हैं. इसलिए पूरी प्रक्रिया पूरी कर लॉकर को अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है. दूसरी ओर सिटी मैनेजर ने बताया कि बेसमेंट खाली नहीं करने पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात हो कि सिटी मैनेजर के नेतृत्व में टीम बृहस्पतिवार को दोनों प्रतिष्ठानों का बेसमेंट खाली कराने पहुंची थी. लेकिन समय मांगने पर 48 घंटे की मोहल्लत दी गई. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-drinking-water-crisis-deepens-in-nutandih-and-koldih-tola/">Ghatshila

: नूतनडीह और कोलडीह टोला में पेयजल संकट लगा गहराने
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp