: नौकरी दिलाने के नाम पर लिये 9.20 लाख, लौटाना न पड़े तो कर दी हत्या, दो गिरफ्तार
पुलिस अफसर व जवानों को सिखा रहीं हैं योगा
कृतिका अब जमशेदपुर के पुलिस अफसर और जवानों को भी योगा सिखा रहीं हैं. वह जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्रा है. यहां से उसने 12वीं की पढ़ाई पूरी की है. इसके पहले उसने 10वीं तक की पढ़ाई बारीडीह के एआइडब्ल्यूसी स्कूल से की थी. 12वीं की पढ़ाई करने के बाद वह बंगलुरू चली गयी थी. कृतिका अपने पिता दयाशंकर तिवारी को अपना आदर्श मानती है. दयाशंकर एक योग प्रशिक्षक के साथ-साथ आर्युवेदिक दवाई भी बनाते हैं. कृतिका का कहना है कि उसने बचपन में ही ठान लिया था कि उसे इसी लाइन में अपनी पहचान बनानी है. इसे भी पढ़ें:कोरोना">https://lagatar.in/corona-67-percent-of-the-states-patients-recovered-within-seven-days-was-on-the-peak-on-january-14/">कोरोना: सात दिन के अंदर राज्य के 67 प्रतिशत मरीज हुए ठीक, 14 जनवरी को पीक पर था [wpse_comments_template]

Leave a Comment