Search

जमशेदपुर : हिंडोला आसन से योगा वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज कराने वाली कृतिका को सिटी एसपी ने किया सम्मानित

Jamshedpur : शहर के मानगो दाइगुट्टू की रहने वाली कृतिका कुमारी ने जहां 31 मिनट तक हिंडोला आसन कर योगा वर्ल्ड बुक में आपना नाम दर्ज कराने पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने उन्हें सम्मानित किया है. उनका कहना है कि कृतिका शहर की गौरव है. शहर पहुंचने के बाद वह कई पुलिस अधिकारियों से भी मिली और सभी ने उसका उत्साह बढ़ाया. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-9-20-lakh-taken-in-the-name-of-getting-a-job-if-not-returned-murdered-two-arrested/">आदित्यपुर

: नौकरी दिलाने के नाम पर लिये 9.20 लाख, लौटाना न पड़े तो कर दी हत्या, दो गिरफ्तार

पुलिस अफसर व जवानों को सिखा रहीं हैं योगा

कृतिका अब जमशेदपुर के पुलिस अफसर और जवानों को भी योगा सिखा रहीं हैं. वह जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्रा है. यहां से उसने 12वीं की पढ़ाई पूरी की है. इसके पहले उसने 10वीं तक की पढ़ाई बारीडीह के एआइडब्ल्यूसी स्कूल से की थी. 12वीं की पढ़ाई करने के बाद वह बंगलुरू चली गयी थी. कृतिका अपने पिता दयाशंकर तिवारी को अपना आदर्श मानती है. दयाशंकर एक योग प्रशिक्षक के साथ-साथ आर्युवेदिक दवाई भी बनाते हैं. कृतिका का कहना है कि उसने बचपन में ही ठान लिया था कि उसे इसी लाइन में अपनी पहचान बनानी है. इसे भी पढ़ें:कोरोना">https://lagatar.in/corona-67-percent-of-the-states-patients-recovered-within-seven-days-was-on-the-peak-on-january-14/">कोरोना

: सात दिन के अंदर राज्य के 67 प्रतिशत मरीज हुए ठीक, 14 जनवरी को पीक पर था
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp