Search

जमशेदपुर : सिटी एसपी के विजय शंकर व ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार ने संभाला प्रभार

Jamshedpur : शहर के नए सिटी एसपी के विजय शंकर और ग्रामीण एसपी के रूप में मुकेश कुमार लुणायत ने शुक्रवार को अपना प्रभार संभाल लिया है. सिटी एसपी की बात करें तो वे इसके पहले पलामू मेदिनीनगर में एसडीपीओ थे. उन्हें प्रोन्नति देकर जमशेदपुर का सिटी एसपी बनाया गया है. ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार इसके पहले रांची के कोतवाली में एएसपी के पद पर अपने सेवा दे रहे थे. [caption id="attachment_285731" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/GRAMIN-SP-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत.[/caption] इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-police-station-road-is-always-jammed-due-to-the-encroachment-of-footpath-shopkeepers/">आदित्यपुर

: फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण से थाना रोड हमेशा रहता है जाम

दो दिनों से खाली पड़ा था दोनों पद

दो दिनों से दोनों पद खाली पड़ा हुआ था. इसके पहले सुभाष चंद्र जाट सिटी एसपी के रूप में कार्यरत थे. इसी तरह से ग्रामीण एसपी के रूप में नाथू सिंह मीना अपनी सेवा दे रहे थे. प्रभार संभालते ही दोनों अधिकारियों का स्वागत पुलिस एसोसिएशन की ओर से कार्यालय में किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp