Search

Jamshedpur : मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ शहर

  • नदियों का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाके में अलर्ट
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर में बृहस्पतिवार की शाम को मुसलाधार वर्षा होने से शहर के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए. झमाझम वर्षा से सड़कों पर जल जमाव हो गया. खासकर मानगो, साकची, जुगसलाई, बर्मामाइंस, बिष्टुपुर सहित अन्य क्षेत्रों के प्रमुख सड़कों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जुगसलाई ओवर ब्रिज और साकची एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर के समीप घुटने भर पानी भर गया. जिसके कारण राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हुई. दूसरी ओर बृहस्पतिवार को वर्षा होने से पहले तक लोग गर्मी एवं उमस से परेशान रहे. वर्षा होने से उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत मिली. वर्षा होने से तापमान भी सामान्य (33 डिग्री सेल्सियस) से नीचे पहुंच गया. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-ku-teachers-association-met-the-chief-minister-and-expressed-gratitude/">Jamshedpur

: केयू शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार
झारखंड में जुलाई के अंतिम सप्ताह से अच्छी बारिश हुई है. इस दौरान कोल्हान के तीनों जिलों में 300 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकार्ड की गई. मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 5 अगस्त तक 455.3 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि इस अवधि की सामान्य बारिश 559.8 मिलीमीटर होनी चाहिए. राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना है. दूसरी ओर चांडिल डैम का फाटक खोले जाने तथा शहर में वर्षा होने के कारण स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. हालांकि अभी वह खतरे का निशान पार नहीं किया है. यही स्थिति खरकई नदी की भी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp