Search

जमशेदपुर :सीबीएसई 12वीं में शहर की बेटियों ने लहराया परचम

Jamshedpur (Dharmendra Kumar): केन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा शुक्रवार को 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. शहर की बेटियों ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है. साइंस में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को की कशिश अग्रवाल 99 फीसदी अंक के साथ सिटी टॉपर बनी हैं. उन्हें कुल 500  में 495 अंक प्राप्त हुए हैं. कामर्स में इसी स्‍कूल की स्नेहा खुराना 97.7 प्रतिशत अंक के साथ सिटी टॉपर बनी. आर्ट्स में डीएवी बिष्टुपुर की प्रेरणा कुमारी 98 प्रतिशत के साथ सिटी टॉपर बनी. कशिश नारायणा एकेडमी से इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रही हैं. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dav-nit-10th-topper-palak-verma-got-98-percent-marks/">आदित्यपुर

: डीएवी एनआईटी 10वीं के टॉपर पलक वर्मा को मिले 98 फीसदी अंक

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाना चाहती हैं साइंस की सिटी टॉपर कशिश अग्रवाल

स्ट्रीप स्टील व्हील कंपनी में कार्यरत विनित अग्रवाल एवं गृहणी निशा अग्रवाल की बेटी कशिश अग्रवाल के 99 प्रतिशत अंक के साथ साइंस में सिटी टॉपर बनने से घर में खुशी को माहौल है. लगातार न्यूज से बात करते हुए कशिश ने बताया कि एनसीईआरटी की किताबें ज्यादा मददगार साबित हुईं. फिजिक्स और गणित उसके पसंदीदा विषय हैं. वह नारायणा कोचिंग संस्थान से 12वीं के साथ ही जेईई मेंस की भी तैयारी कर रही है. कशिश ने 12वीं की परीक्षा के एक माह पहले तैयारी शुरू की थी. परीक्षा तो ठीक रहा पास होने की उम्मीद तो थी, लेकिन सिटी टॉपर बनेगी यह नहीं सोची था. अपनी इस उपलब्धि का श्रेय सबसे पहले शिक्षकों, कोचिंग संस्थान, माता-पिता एवं अपनी मेहनत  को दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस में काफी अच्छी तरह गाइड किया, जिसके कारण ही यह उपलब्धि हासिल हुई. निशा अग्रवाल ने कहा कि बेटी ने सिटी टॉपर बन कर हमारा मान बढ़ाया है. हमें अपनी बेटी पर गर्व है. उन्होंने कहा कि वैसे हमने कभी बेटा एवं बेटी में अंतर नहीं किया.

स्टॉक मार्केट में करियर बनाना चाहती है कामर्स की टॉपर स्नेहा खुराना

[caption id="attachment_365866" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Sneha-Khurana-commerce-toper-jamshedpur.jpg"

alt="" width="600" height="573" /> मां रिंकी खुराना एवं पिता ललित खुराना के साथ कामर्स टॉपर स्नेहा खुराना.[/caption] विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को की स्नेहा खुराना 97.4 प्रतिशत के साथ कामर्स में सिटी टॉपर बनी. लगातार न्यूज से बात करते हुए स्नेहा ने बताया कि इस उपलब्धि में स्कूल के शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान है. शिक्षकों ने लगातार ऑनलाइन और ऑफलाइन गाइड किया, जिसके कारण मैं सिटी टॉपर बनी. उन्होंने कहा कि परीक्षा ठीक गया था अच्छे अंक आने की उम्मीद तो थी लेकिन सिटी टॉपर बनूगीं यह ख्याल नही आया था. एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि सिटी टॉपर बनकर अच्छा फील कर रही हूं.करियर में स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग में जाना है. फाइनांस लेकर स्नातक करूंगी. दो बहनों में छोटी स्नेहा की इस उपलब्धि से जहां मां रिंकी खुराना के चेहरे पर खुशी देखने को मिली वहीं पिता ललित खुराना बेटी के सिटी टॉपर बनने पर गर्व महसूस कर रहे हैं.

 आइएएस अफसर बनना चाहती हैं आर्ट्स की सिटी टॉपर प्रेरणा कुमारी

[caption id="attachment_365867" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/prerna-kumari-arts-topper-jamshedpur.jpg"

alt="" width="300" height="256" /> आर्ट्स टॉपर प्रेरणा कुमारी.[/caption] सीबीएसई की 12वीं के आर्ट्स में डीएवी बिष्टुपुर की प्रेरणा कुमारी 98 प्रतिशत के साथ सिटी टॉपर बनीं. लगातार न्यूज से बात करते हुए प्रेरणा ने कहा कि वह आइएएस अफसर बनकर देश सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि पिता सीके सिंह लोको पायलट है और माता पूनम सिंह गृहणी हैं. राजनीति विज्ञान उनका पसंदीदा विषय है औस इसी से स्नातक आनर्स करना चाहती हैं. इस उपलब्धि का श्रेय वह शिक्षकों, माता-पिता के साथ अपनी मेहनत को देना चाहती हैं. बेटी के सिटी टॉपर बनने पर मां पूनम सिंह प्रसन्न है. उन्होंने लगातार से बात करते हुए कहा कि घर में छोटी के कारण सबकी दुलारी है. पिता का जैसे प्रेरणा में जान बसती है. उन्होंने कहा बेटी के पास होने की पूरी उम्मीद थी लेकिन सिटी टॉपर बनकर प्रेरणा ने सबको दोहरी खुशी प्रदान की है. इसे भी पढ़ें:CBSE:">https://lagatar.in/cbse-dhanbad-district-topper-of-vaishnavi-krishnanshu-science-keshav-commerce-and-tanushree-rahi-arts/">CBSE:

वैष्णवी, कृष्णांशु साइंस, केशव कॉमर्स और तनुश्री रही आर्ट्स की धनबाद जिला टॉपर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp