Jamshedpur: छठ महापर्व के लिए रिवर व्यू बड़ौदा घाट के समतलीकरण और सफाई का कार्य शुरू किया गया है. सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष समाजसेवी और शिक्षाविद् पारस नाथ मिश्र ने कहा कि छठ पूजा में हर समुदाय के लोगों की अपार श्रद्धा है और बड़ौदा घाट में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आते हैं.
सुभाष युवा मंच के कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर सेवा कार्य में लगे
पारस नाथ मिश्र ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि छठ पूजा में व्रत धारियों और श्रद्धालुओं को सुविधा ज्यादा से ज्यादा दें. दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी घाट के समतलीकरण के लिए लगाया गया है. सुभाष युवा मंच के कार्यकर्ता और स्थानीय युवा युद्ध स्तर पर सेवा कार्य में लगे हुए हैं. लगभग 800 मीटर लंबी घाट को समतलीकरण किया जा रहा है जिसमें हजारों श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी. पारस नाथ मिश्र के साथ बिपिन तिवारी, विशाल कुमार, सनी कुमार, सुनील भालोठिया, प्रवीण सिंह, रविन्द्र शर्मा, सोनू सिंह, गौरी शंकर पांडे सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : बेगूसराय: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत
Leave a Reply