: 200 कार्डधारियों को मिली धोती, साड़ी व लुंगी
जेएनएसी ने सफाई के लिए बनाई नौ स्पेशल टीम
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने बाढ़ग्रस्त इलाकों की सफाई के लिए नौ स्पेशल टीम बनाई है. इनमें से पांच टीमें जमशेदपुर के पश्चिमी इलाकों के लिए और चार टीमें जमशेदपुर पूर्वी इलाके के लिए हैं. इन टीमों ने बागुनहातु, भुइंयाडीह, ग्वाला बस्ती, कान्हो भट्ठा, बिरसानगर, शास्त्रीनगर, ब्लॉक नंबर एक से लेकर चार तक के इलाकों में सफाई अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान ब्लीचिंग पाउडर भी डाला जा रहा है. इसी तरह, मानगो नगर निगम ने भी सफाई के लिए पांच विशेष टीमें बनाई हैं. ये टीमें मानगो के शंकोसाई, हड्डीगोदाम, दाईगुट्टू, श्यामनगर, रामनगर आदि इलाकों में सफाई और ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का काम कर रही है. वहीं, जुगसलाई में कार्यपालक अधिकारी जेपी यादव खुद मैदान में उतर कर सफाई का काम करा रहे हैं. जुगसलाई में सफाई के लिए चार विशेष टीमें बनाई गई हैं. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-e-kyc-is-being-done-for-the-beneficiaries-of-pm-kisan-yojana/">चाईबासा: पीएम किसान योजना के लाभुकों का करवाया जा रहा है ई केवाईसी
बाढ़ का पानी उतरने के बाद फैल गई थी दुर्गंध
शहर के बाढ़ग्रस्त इलाकों से बाढ़ का पानी उतरने के बाद दुर्गंध फैल गई थी. इलाके में कचरे का अंबार लग गया था. नदी का सारा कचरा शहर में आ गया था. इसलिए इन इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाना जरूरी था. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-water-is-decreasing-but-paddy-fields-submerged/">बहरागोड़ा: घट रहा है पानी, मगर धान के खेत जलमग्न [wpse_comments_template]

Leave a Comment