Search

जमशेदपुर : बाढ़ का पानी उतरने के बाद सफाई अ​भियान शुरू, छिड़का जा रहा ब्लीचिंग पाउडर

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : शहर से बाढ़ का पानी लगभग घट गया है. शास्त्रीनगर, मानगो, जुगसलाई और बागबेड़ा आदि इलाकों में अब नदी का पानी नालों में सिमट गया है. बाढ़ का पानी घटने के बाद नगर निकायों ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में सफाई अ​भियान शुरू कर दिया है. सफाई करने के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है. साफ-सफाई करने और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के लिए नगर निकायों ने 18 स्पेशल टीमें बनाई हैं. वहीं, नगर निकायों के अ​धिकारी खुद बाढ़ ग्रस्त इलाकों में मौजूद रह कर सफाई का काम करा रहे हैं. ये सफाई इसलिए की जा रही है ताकि इन इलाकों में किसी तरह की बीमारी न फैले. इसे भी पढ़े : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-200-card-holders-got-dhoti-saree-lungi/">बंदगांव

: 200 कार्डधारियों को मिली धोती, साड़ी व लुंगी 

जेएनएसी ने सफाई के लिए बनाई नौ स्पेशल टीम

जमशेदपुर अ​धिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने बाढ़ग्रस्त इलाकों की सफाई के लिए नौ स्पेशल टीम बनाई है. इनमें से पांच टीमें जमशेदपुर के प​श्चिमी इलाकों के लिए और चार टीमें जमशेदपुर पूर्वी इलाके के लिए हैं. इन टीमों ने बागुनहातु, भुइंयाडीह, ग्वाला बस्ती, कान्हो भट्ठा, बिरसानगर, शास्त्रीनगर, ब्लॉक नंबर एक से लेकर चार तक के इलाकों में सफाई अ​भियान शुरू कर दिया है. इस दौरान ब्लीचिंग पाउडर भी डाला जा रहा है. इसी तरह, मानगो नगर निगम ने भी सफाई के लिए पांच विशेष टीमें बनाई हैं. ये टीमें मानगो के शंकोसाई, हड्डीगोदाम, दाईगुट्टू, श्यामनगर, रामनगर आदि इलाकों में सफाई और ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का काम कर रही है. वहीं, जुगसलाई में कार्यपालक ​अ​धिकारी जेपी यादव खुद मैदान में उतर कर सफाई का काम करा रहे हैं. जुगसलाई में सफाई के लिए चार विशेष टीमें बनाई गई हैं. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-e-kyc-is-being-done-for-the-beneficiaries-of-pm-kisan-yojana/">चाईबासा

: पीएम किसान योजना के लाभुकों का करवाया जा रहा है ई केवाईसी

बाढ़ का पानी उतरने के बाद फैल गई थी दुर्गंध

शहर के बाढ़ग्रस्त इलाकों से बाढ़ का पानी उतरने के बाद दुर्गंध फैल गई थी. इलाके में कचरे का अंबार लग गया था. नदी का सारा कचरा शहर में आ गया था. इसलिए इन इलाकों में विशेष सफाई अ​भियान चलाना जरूरी था. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-water-is-decreasing-but-paddy-fields-submerged/">बहरागोड़ा

: घट रहा है पानी, मगर धान के खेत जलमग्न
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp