Search

जमशेदपुर : सबुज कल्याण संघ ऑडिटोरियम टेल्को में मेघ उत्सव आयोजित

Jamshedpur : टेल्को स्थित सबुज कल्याण संघ ऑडिटोरियम में रविवार को सुवर्णरेखा नंदिनी बांग्ला साहित्यिक संस्था द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम मेघ उत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सबुज कल्याण संघ के SECY मिथिलेश घोष द्वारा सबुज कल्याण संघ के प्रतिष्ठाता विजय कुमार धर रॉय के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया. माल्यार्पण के बाद सुवर्णरेखा नंदिनी के जनरल सेक्रेटरी डॉ. मीना मुखर्जी के स्वागत भाषण के बाद वार्षिक प्रतियोगिता का शुरुआत हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की जनरल सेक्रेटरी डॉ. मीना मुखर्जी ने की. [caption id="attachment_382568" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Jamshedpur-Sabuj-Sangh.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मेध उत्सव में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल बच्चे.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-retired-teachers-will-be-honored-on-august-17/">जमशेदपुर

: सेवानिवृत्त शिक्षक 17 अगस्त को किए जाएंगे सम्मानित

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं की गई आयोजित

इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने खूब बढ़-चढ कर भागीदारी की और अपनी प्रतिभा दिखाई. बच्चों ने कविता सुनाकर सभी का दिल जीत लिया. इस अवसर पर चित्रकारी, पेंटिंग, बांग्ला एवं हिंदी आवृति, संगीत, डांस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई. उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम को खुले दिल से सराहा और नन्हे-मुन्ने कलाकारों के बेहतरीन प्रस्तुतियों की प्रशंसा की. कार्यक्रम में टेल्को क्षेत्र के सैकड़ों बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ex-servicemens-wives-rocked-the-sawan-festival/">जमशेदपुर

: सावन महोत्सव में पूर्व सैनिकों की पत्नियों ने मचाया धमाल

प्रतिभागियों की किया गया पुरस्कृत

वहीं डॉ. मीना मुखर्जी ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया साथ ही उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी विजेताओं के बीच 17 अगस्त को पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट भी वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ मनोज, निसार आमीन, नीता विश्वास का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-anganwadi-worker-assistant-will-picket-at-the-block-headquarters-demanding-arrears-of-honorarium/">चाईबासा

: बकाये मानदेय की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय में धरना देंगी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित

मौके पर मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष अमित कुमार बोस, सांस्कृतिक कमेटी के संदीप बोस, बिप्लब बैनर्जी, सर्दिन्दू चक्रवर्ती, जयंतो बोस तथा सुवर्णरेखा नंदिनी सह सभापति निसार आमीन, नीता बिश्वास, चंद्र देव, सरस्वती दास, श्रबनी मित्र, रूमा मुखर्जी, बर्नाली चक्रवर्ती, डॉ. मनोज पाठक, कृष्णा साहू, सुदीप्त जेठी रावत, रिताम नंदी, कोषाध्यक्ष सिबदास मुखर्जी, सुजाता घोष, इंद्राणी बोस, शिप्रा भट्टाचार्य, ओलिविया बिश्वास, मेघदुत घोष आदि के साथ करीम सिटी कॉलेज के एन एस एस वॉलिंटियर्स उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp