Jamshedpur (Sunil Pandey) : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला सभागार में मैराथन बैठक की. शाम पांच बजे शुरु हुई बैठक देर रात तक चली. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करके जिले में क्रियान्वित हो रही योजनाओं की समीक्षा की. खासकर जुगसलाई में बनकर तैयार ओवरब्रिज एवं मानगो में प्रस्तावित फ्लाई ओवर को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जुगसलाई आरओबी बनकर तैयार है. लेकिन पुल पर लाईट की व्यवस्था एवं जाली लगाने का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा. इसके लिए 54 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. जल्द ही पथ निर्माण विभाग उक्त कार्य को पूरा करेगी. जिसके बाद मुख्यमंत्री के हाथों आरओबी का उद्घाटन कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : नवोदय विद्यालय में नामांकन को लेकर डीईओ ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
फ्लाई ओवर पर टाटा स्टील का मिल रहा सहयोग
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मानगो में प्रस्तावित फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर किसी तरह का संशय नहीं है. कुछ तकनीकी बातें हैं. जिसका समाधान किया जा रहा है. टाटा स्टील की ओर से एनओसी नही दिए जाने के संबंध में पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि लगभग 500 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर का निर्माण होगा. डिजाइन में कुछ समस्या थी. जिसे वर्तमान यूटिलिटी को देखते हुए डिजाइन को बदला जा सकता है. लेकिन फ्लाई ओवर का निर्माण अवश्य होगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. जिनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. हालांकि कहा कि फ्लाई ओवर का निर्माण अवश्य होगा.
इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा : ठंड से ठिठुर रहे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सांसद ने ली सुध
बेतरतीब ढंग से लगे होर्डिंग्स पर जतायी नराजगी
बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शहर में जगह-जगह लगे होर्डिंग पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अवैध होर्डिंग को हटाने का निर्देश दिया. बैठक में मौजूद जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि उनके क्षेत्र में 128 अवैध होर्डिंग चिन्हित किए गए हैं. जिनमें 48 को हटाया जा चुका है. 15 दिनों में शेष अवैध होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई पूरी की जाएगी. इसी तरह बहुमंजिला इमारतों के बेसमेंट में व्यावसायिक उपयोग की भी जांच का निर्देश दिया गया. वहीं शहरी क्षेत्र में रात्रि के समय सड़क किनारे अवैध रूप से चार पहिया वाहनों की पार्किंग, सेकेंड हैंड कार विक्रेता द्वारा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की बात कही. सड़क अतिक्रमण होने से दुर्घटनाएं होती हैं. उन्होंने जेएनएसी एनं मानगो नगर निगम क्षेत्र में 15 वित्त आयोग से क्रियान्वित योजनाओं की भी समीक्षा कर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जुगसलाई में रेलवे की जमीन पर चार तल्ले भवन का नगरपालिका ने पारित किया नक्शा
चौक-चौराहों पर लगाएं सीसीटीवी
विधि व्यवस्था के समीक्षा के क्रम में जिले में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर प्रमुख चौक-चौराहों में सीसीटीवी लगाने की योजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं में जरूर कमी आई है. लेकिन अपराधियों को मनोबल पूरी तरह से तोड़ना है, कोई भी अपराधी प्रशासन की नजर से नहीं बच पाये इसे सुनिश्चित करें, संगठित अपराध गिरोहों पर कड़ी निगरानी रखें. इसी तरह मेडिकल दुकानों में औचक छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया ताकि किस दवा को बेचने की अनुमति है, कितनी मात्रा में बेचने की अनुमति है तथा नशीली दवाओं का कारोबार तो नहीं हो रहा इस पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही कन्या भ्रूण की जांच करने वाले अवैध नर्सिंग होम पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बैठक में अर्बन सीएचसी के लिए 30 बेड के अस्पताल का भूमि चिन्हितीकरण, 100 बेड का आयुष अस्पताल के लिए जमीन चिन्हितीकरण, मानगो फ्लाईओवर निर्माण को लेकर की जा रही कार्रवाई, एमजीएम अस्पताल तथा विकास कार्यों से जुड़ी अन्य कई बिंदुओं की भी समीक्षा की गई.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : रक्तदान को सफल बनाने वाले कर्मी सम्मानित
बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद
उपायुक्त विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार, एसडीएम पीयूष सिंहा, एडीएन नंदकिशोर लाल, सौरभ कुमार सिंहा, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम सुरेश यादव, सीओ मानगो हरीशचंद्र मुंडा, सीओ जमशेदपुर सदर अमित श्रीवास्तव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, टाटा लैंड डिपार्टमेंट के हेड अमित सिंह, जुस्को के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित तकनीकि विभागों के अभियंता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बर्मामाइंस में भोजपुरिया बेयार की कवि गोष्ठी सह लिट्टी पार्टी का आयोजन
[wpse_comments_template]