- बालिगुमा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे हेमंत सोरेन
- तैयारियों का डीसी व अन्य अधिकारियों ने लिया जायजा
: परसुडीह में अवैध शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या इसके पूर्व जिले के वरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण में तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, वाहन पार्किंग, सुगम यातायात परिचालन, कार्यक्रम स्थल तक आवागमन की व्यवस्था, अलग-अलग कार्यक्रम स्थल पर प्रेस प्रतिनिधियों की इंट्री, सुगम यातायात व्यवस्था आदि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से तैयारी पूर्ण कर लें. निरीक्षण के दौरान विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने, जनप्रतिनिधियों व आगंंंतुकों के बैठने, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, चलंत शौचालय, मेडिकल टीम, अग्निशमन दल तथा एंबुलेंस की उपलब्धता, आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग, आवश्यक साईनेज के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-masih-das-bhuiyan-will-soon-join-bjp/">Chakradharpur
: मसीह दास भुईयां जल्द भाजपा में होंगे शामिल कहा कि सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, हर स्तर पर पदाधिकारियों को समीक्षा करने का निर्देश दिया. मौके पर निदेशक एनईपी, एनडीसी, मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त, एलआरडीसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी व अन्य प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-mother-brahmacharini-was-worshiped-on-the-second-day-of-navratri/">Chandil
: नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा [wpse_comments_template]