Jamshedpur (Anand Mishra) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज इकाई एवं महानगर इकाई की ओर से गुरुवार को कॉले में छात्रों की समस्याओं को लेकर कॉलेज को लेकर प्रभारी प्रचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया. इसमें मुख्यतः कॉलेज में पीजी के शिक्षकों की कमी की समस्या दूर करने की मांग की गयी है. अभाविप के कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि विद्यार्थि परिषद् अपने स्थापना काल से ही छात्रों की समस्याओं को लेकर बढ़चढ कर आगे और हमेशा ही आंदोलन करने को तैयार रहता है,
इसे भी पढ़ें : भीषण गर्मी में सूख रहे बेतला नेशनल पार्क के जल स्रोत, वन्य जीवों के लिए की गयी वैकल्पिक व्यवस्था
महानगर सह मंत्री गौरव साहू ने कहा कि कॉलेज प्रशासन को 48 घंटे में सभी मांगों पर ध्यान देने एवं समाधान करने को कहा गया है. यदि मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगा. इस दौरान परिषद के कोष प्रमुख कार्तिक झा, कार्यालय मंत्री प्रियांशु राज, बिक्कू, कुणाल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.