- नशे का कारोबार रोकना सबकी प्राथमिकता, जागरूकता जरूरी : प्राचार्य
- जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय नशा उन्मूलन दिवस पर सेमिनार आयोजित
Jain University : कई प्रस्तुतियों से छात्रों ने दिये मादक पदार्थों से परहेज के संदेश कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि नशा के कितने प्रकार हैं और इसका सेवन किस तरीके से हो रहा है. नशा का कारोबार किस तरीके से फल-फूल रहा है और यह जमशेदपुर के रास्ते कैसे अन्य जिलों से होते हुए दूसरे प्रदेशों में पहुंच जा रहा है. उन्होंने बताया कि किस तरह के लोग किस-किस तरह के नशे सेवन कर रहे हैं. डॉ अमर सिंह ने कहा कि अगर नशे के कारोबार को समय रहते नहीं रोका गया, तो भविष्य खतरे में है. सबसे अधिक युवा पीढ़ी सका शिकार हो रही है. अतः इसे रोकने के लिए जागरूकता सबसे अधिक आवश्यक है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-bdo-is-giving-importance-to-the-issue-if-there-is-no-development-then-there-will-be-no-vote/">Jamshedpur
: बीडीओ दे रहीं मामले को तूल, विकास नहीं तो वोट नहीं कॉलेज के इंग्लिश विभागाध्यक्ष डॉ संजय यादव ने कहा कि मैनर्स रहेगा तो नशापान नहीं होगा. विज्ञापन से भी भ्रम फैलाया जा रहा है. बड़े-बड़े खिलाड़ी व अभिनेता तंबाकू व गुटखा का विज्ञापन कर रहे हैं. यह भी एक तरह से नशे को बढ़ावा देना है. इस पर पाबंदी लगनी चाहिए. मंच संचालन डॉ अंतरा कुमारी ने किया. सेमिनार से पूर्व प्रभारी कुलपति हरि कुमार केशरी ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर सरायकेला-खरसावां के जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डा नीता सिन्हा, ब्रजेश कुमार, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ स्वाति सोरेन, डॉ दुर्गा तामसोय, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ अमर कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं,छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : CM">https://lagatar.in/cms-instructions-appointment-of-intermediate-assistant-professor-by-august-15-and-graduate-professor-by-september-5/">CM
का निर्देश : 15 अगस्त तक इंटर सहायक आचार्य व 5 सितंबर तक स्नातक आचार्य की नियुक्ति [wpse_comments_template]
Leave a Comment