Jamshedpur (Anand Mishra) : बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सत्र 2023- 24 एलएलबी के लिए जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को सम्बद्धता प्रदान कर दी है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया का संबंधित पत्र शनिवार को ई-मेल के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय, झारखंड स्टेट बार काउंसिल और जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के प्राचार्य को प्राप्त हुआ.
इसे भी पढ़ें : सरयू का नगर विकास मंत्री को पत्र – जमशेदपुर को औद्योगिक नगरी बनाने का आदेश करें निरस्त
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाईस चेयरमैन और जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने सम्बद्धता मिलने पर खुशी जाहिर की है और इसके लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रति आभार जताया है. श्री शुक्ल ने कहा है कि बीसीआई ने छात्र हित में सम्बद्धता प्रदान की है, जो स्वागतयोग्य है. राजेश कुमार शुक्ल और को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ जीतेन्द्र कुमार ने कहा है कि इससे विधि छात्रों में उत्साह है. कॉलेज में इस वर्ष और भी आधारभूत संरचना बढ़ाई जाएगी.
[wpse_comments_template]