Search

जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड में महीनों से खड़ी कोच बसों को क्रेन की मदद से हटवाया गया

Jamshedpur (Sunil Pandey) : मानगो बस स्टैंड में पिछले कई महीनों से खड़ी बड़ी कोच बसों को बुधवार को परिवहन विभाग एवं निकाय प्रशासन ने जबरन क्रेन की मदद से हटवा दिया. इस कार्रवाई के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, अमित कुमार पाठक, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, सिटी मैनेजर एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे. 28 बसें वहां खड़ी थी. जिनमें बुधवार को डेढ़ दर्जन बसों को हटाया गया. बाकी बसों को हटाने के लिए संचालकों को निर्देश दिया गया. अन्यथा फिर क्रेन की मदद से उन्हें हटाया जाएगा. जानकारी हो कि बीते 26 सितंबर को उपायुक्त ने बस स्टैंड में महीनों से खड़ी उक्त बसों को वहां से हटाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने बस संचालकों को नोटिस निर्गत कर 48 घंटे में हटाने का निर्देश दिया था. 48 घंटे की बजाय 16 वें दिन भी वाहन वहां ज्यों के त्यों खड़े थे. जिसके बाद आज उन्हें क्रेन की मदद से हटाया गया. बसों को हटाए जाने के दौरान प्रशासन को किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-officials-who-arrived-to-remove-the-encroachment-started-playing-cricket-in-the-mango-plantation-ground/">जमशेदपुर

: अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारी आम बागान मैदान में खेलने लगे क्रिकेट

बसें खड़ी रहने से लगता था जाम

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/बस-स्टैंड-1.jpg"

alt="" width="690" height="390" /> बस स्टैंड एवं सड़क किनारे बड़ी गाड़ियों के खड़े रहने से वहां जाम की स्थिति उत्पन्न होती थी. जिसके चलते यातायात व्यवस्था को भी सुगम बनाने में कठिनाई आ रही थी. वहीं जिन बसों का परिचालन वर्तमान में हो रहा है वे भी बाहर सड़क पर पार्किंग कर सवारी बैठाते हैं. जिसके कारण मानगो गोलचक्कर एवं भुइयांडीह रोड में अक्सर जाम लगे रहता है. निकाय प्रशासन की ओर से बताया गया कि नोटिस के बाद वाहन मालिकों की तरफ से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला. जिसके कारण आज प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी. हटायी गई बसों के संचालकों से व्यावसायिक दर से शुल्क की वसूली की कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें : कोल्‍हान">https://lagatar.in/kolhan-university-bca-students-worried-how-to-fill-ssc-cgl-exam-form/">कोल्‍हान

विश्‍वविद्यालय: बीसीए के छात्र परेशान कैसे भरें एसएससी-सीजीएल एग्जाम का फार्म

डीसी से मिलकर रखेंगे अपनी बात- एसोसिएशन

जमशेदपुर बस ऑनर्स् वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामउदय प्रसाद सिंह ने बताया कि स्टैंड में सुविधाएं नगण्य, लेकिन गाहे-बगाहे प्रशासन कार्रवाई का डंडा चलाते रहता है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हो या अन्य दौर बसों के खड़े रहने की स्थिति में भी संचालक रोड टैक्स एवं अन्य देनदारियां पूरी करते हैं. लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. काफी दिनों से बस स्टैंड के विस्तार की योजना खटाई में पड़ी है. पेयजल एवं शौचालय की सुविधा निम्नस्तरीय है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द एक प्रतिनिधिमंडल डीसी एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखेगा. इसे भी पढ़ें : जगन्‍नाथपुर:">https://lagatar.in/jagannathpur-administration-should-also-install-photocopying-machines-in-the-camp-of-the-program-at-your-door-jmm/">जगन्‍नाथपुर:

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में प्रशासन फोटोकापी मशीन भी लगाए: झामुमो

बस स्टैंड पर ये वाहन थे लंबे समय से खड़े

JH05AE-9969, JH01AZ-9969, JH09Q-9969, JHOSY-9069, JH05AE-9069, JH05BE-9990, JH05BF-0069, JH05BD-0096, JH05BD-0069, JH05CW-1519, JH05BM-9069, JH05BM-3644, JH22A-3449 (सभी शिव शक्ति, संचालक रामपूजन शर्मा), JH02AZ-5195 (याराना बस, संचालक विट्टू कुमार), JH05W-1890, JH01AK-4599, JH02R-3339, JH02R-3390 (सभी नटराज बस, संचालक किशोर कुणाल एवं अभिषेक कुमार), JH04K-6448, JH05W-7710, JH05AT-0656 (सभी पिक अप वैन- संचालक संजय कुमार ठाकुर), JH05DF-7644 एवं  WB67B-6262 (शिव महिमा -संचालक संतोष कुमार), JH05AQ-5807 एवं JH05AQ-5806 (शंकर पार्वती- संचालक विशाल दुबे), BR16P-9888 (श्रीकृष्णा -संचालक प्यारे लाल), OR11J-7061 (रंजू -संचालक रामशकल यादव), BR26K-1010 (सिंह बस -संचालक नीरज सिंह). इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vice-president-of-singhbhum-chamber-met-ssp-in-connection-with-the-theft-of-two-crores-from-businessmans-house-in-sakchi/">जमशेदपुर

: साकची में व्यावसायी के घर से दो करोड़ की चोरी मामले में एसएसपी से मिले सिंहभूम चैम्बर के उपाध्यक्ष
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp