Search

जमशेदपुर: ग्रेजुएट कॉलेज में मनाया गया कॉमर्स डे

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वूमेन में शनिवार को कॉमर्स डे मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मुकुल खंडेलवाल उपस्थित थीं. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई. इस अवसर पर प्राचार्य को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया. कामर्स डे कार्यक्रम में बी कॉम और एम कॉम के छात्राओं ने पोस्टर बनाकर ब्लॉक मनी, स्टॉक मार्केट तथा भारत में महिला उद्यमियों को प्रस्तुत किया. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-breakdown-due-to-rain-electricity-flowing-from-city-to-countryside-department-engaged-in-repairing/">चक्रधरपुर

: बारिश से ब्रेकडाउन : शहर से देहात तक गुल रही बिजली, दुरुस्त करने में जुटा विभाग

छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया. स्वागत भाषण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुशीला हंसदा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मुकुल भेगराज ने दिया. कार्यक्रम में कॉमर्स विभाग की शिक्षिका डॉ. कुमारी अनामिका, डॉ: संगीता बीरूया, डॉ. सुनीता बनकीरा, डॉ. पूर्वा दुबे तथा सुदीप्ता दास उपस्थित थीं. छात्राओं में प्रिया, खुशी, मधु, नमिता, तान्या, अंकिता, विदिशा की अहम भूमिका रही. इसे भी पढ़ें: घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-wires-and-poles-broken-due-to-strong-storm-and-rain-dozens-of-houses-damaged/">घाटशिला

: तेज आंधी-बारिश से टूटे तार और पोल, दर्जनों घर क्षतिग्रस्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp