- मोबाइल व वाहन स्टीकर किया गया लॉन्च
- मतदाता जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
Jamshedpur (Vishwajeet Bhatt) : कमिश्नर, कोल्हान हरि कुमार केशरी, डीआईजी, कोल्हान चौथे मनोज रतन एवं डीआईजी सीआरपीएफ पूरन सिंह ने पूर्वी सिंहभूम जिले में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत की. समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग द्वारा कई तरह की गतिविधियां आयोजित की गई. इस दौरान 13 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता वोट डालने बूथों में जाएं, लोकतंत्र की मजबूती में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए प्रेरित किया गया. स्वीप कार्यक्रम में पड़ोसी राज्यों ओडिशा के सुंदरगढ़, मयूरभंज, क्योंझर जिला, पश्चिम बंगाल के पुरूलिया, पश्चिम मेदनीपुर, झारग्राम जिला के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : कीचड़ और गड्ढों वाली सड़क पर चलने को मजबूर हैं ग्रामीण
इस दौरान जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग की ओर से तैयार किए गए मोबाइल व वाहन स्टीकर को लॉन्च किया गया. साथ ही समाहरणालय परिसर में बनाये गए आकर्षक रंगोली एवं सेल्फी प्वाइंट पर पदाधिकारियों ने तस्वीर खिंचवाई. हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर तथा गुब्बारे उड़ाकर मतदान का संदेश दिया. मौके पर कमिश्नर एवं डीआईजी, कोल्हान तथा डीआईजी सीआरपीफ ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर स्वीप कोषांग के नोडल सह उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी, डीपीएम जेएसएलपीएस सुजीत बारी समेत स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा में परिवारवाद हावी है : डॉ.अजय
Leave a Reply