Search

जमशेदपुर : कदमा में मजदूरी मांगने पर साथी ने पत्थर से किया हमला

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के बागे बस्ती नदी में बालू उठाने का काम करने वाले सोनु हो पर बुधवार को उसका साथी होमाय मुर्मू ने इस कारण से पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया क्योंकि उसने अपनी मजदूरी मांगी थी. घटना के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें : टाटानगर">https://lagatar.in/reserved-and-general-ticket-will-be-available-at-the-same-counter-at-tatanagar-station/">टाटानगर

स्टेशन पर एक ही काउंटर पर मिलेगी आरक्षित व जेनरल टिकट

500 रुपये मांगी थी अपनी मजदूरी

सोनु और होमाय दोनों साथ में ही नदी से बालू उठाने का काम करता है. ठेकेदार ने दोनों की मजदूरी होमाय मुर्मू के हाथ में ही दिया गया था. इसके बाद सोनु ने होमाय से अपनी मजदूरी मांगी थी. इसपर ही उसने सोनु पर पत्थर से हमला कर दिया. रामजनमनगर का रहने वाला सोनु का कहना है कि उसे अपनी नानी के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिये जाना था. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-health-minister-tejashwi-yadav-in-action-surprise-inspection-at-pmch-at-12-pm-surprised-to-see-chaos/">पटना

: एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव, रात 12 बजे PMCH में किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था देख हुए हैरान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp