Jamshedpur (Sunil Pandey) : किड्स इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. जिसके तहत रैंप वॉक, शतरंज, योग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुई. इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्सुकता से हिस्सा लिया. कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के वेशभूषा को अपनाया और रैंप वॉक किया. जबकि कक्षा 4 से 8 के छात्रों ने अपने पसंदीदा खेल के बारे में भाषण दिया साथ ही इंटर क्लास खेल प्रतियोगिता जैसे खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन और बास्केटबॉल जैसे खेलों में भी भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह उर्फ टिंकू सिंह को मातृ शोक
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या रुखसार आयशा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में खेलों और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खेल दिवस प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से मनाया जाता है. यह दिन महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है. ध्यानचंद ने अपने अद्वितीय खेल कौशल से भारत को कई स्वर्ण पदक दिलाए और ओलंपिक में भारत का नाम रोशन किया. स्कूल के निदेशक सैयद राशिद जाफर ने बताया खेल दिवस का उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना है. कार्यक्रम में किड्स इंटरनेशनल स्कूल के सारे शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और छात्रों को प्रोत्साहित किया.
[wpse_comments_template]