Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के नार्दर्न टाउन स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल एवं साकची के ताप्ति रोड स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ बुधवार को जमशेदपुर अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने रैली निकाली. इसमें दोनों स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों के अभिभावक शामिल थे. उनके बच्चों का शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई)-2009 के तहत स्कूल में दाखिला हुआ था. प्रवेश कक्षा से आठवीं तक की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात बच्चे जब नौवीं कक्षा में प्रमोट हो गये, तो दोनों स्कूलों के द्वारा इन बच्चों से फीस की मांग की जा रही है. साथ ही फीस नहीं देने की स्थिति में नाम काटने की चेतावनी दी गयी है.
इसे भी पढ़ें : मिजोरम में निर्माणाधीन 104 मीटर ऊंचा रेलवे ब्रिज ढहा, 17 मजदूरों की मौत, पीएम-सीएम ने दुख जताया
इसी के खिलाफ अभिभावकों ने रैली निकाली जो साकची स्थित रेड क्रॉस भवन के पास से आरंभ हुई और उपायुक्त कार्यालय तक गयी. वहां संघ की ओर से उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया. संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि स्कूल की कक्षा नौवीं में पढ़ रहे कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों को फीस नहीं दें पाने के कारण उन्हें क्लास के अन्य बच्चों के समक्ष मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व नाम काटकर स्कूल से बाहर कर दिये जाने की शिकायत मिली है. ज्ञापन के माध्यम से संघ ने उपायुक्त को बताया है कि आरटीई-2009 की धारा 12(1)(सी) के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों का इन स्कूलों की प्रवेश कक्षा की आरक्षित सीट पर नामांकन हुआ था और वे बच्चे अब नौवीं कक्षा में प्रमोट हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें : मनरेगा कांग्रेस लायी, मोदी सरकार ने बजट में कटौती की, फिर भी यह 14 करोड़ श्रमिकों की जीवनरक्षक : खड़गे
उन्होंने बताया कि इन बच्चों से दोनों स्कूल प्रबंधन द्वारा यह कहते हुए फीस की मांग की जा रही है कि आरटीई-2009 के तहत आप सभी के आठवीं कक्षा तक ही मुफ्त शिक्षा देने कि बात थी, लेकिन अब नौवीं से आपको फीस देने होगें । इन बच्चों को अभिभावक की आर्थिक स्थिती ऐसी नहीं है कि वे स्कूल द्वारा फीस के रूप में मांगी गई मोटी रकम दें पाए. ऐसे में दोनों स्कूल प्रबंधन द्वारा इन बच्चों को पूरी क्लास के सामने मानसिक रूप से फीस देने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. साथ ही फीस के रूप में मोटी रकम की मांग की जा रही है. ऐसे में दोनों स्कूल प्रबंधनों मोतीलाल नेहरू स्कूल के चार बच्चे सौमिक महतो, देवराज कुंभकार, ज्योति महतो मोमिता समेत दयानंद पब्लिक स्कूल के संबंधित बच्चों का एडमिशन सुनिश्चित रखते हुए स्कूल प्रबंधनों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाये.
Leave a Reply